सांवेर चुनाव के लिए आज से मतदान:पहली बार बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना मरीजों के लिए 7 दिन तक वोटिंग; 60 टीमें घर पर लेकर जाएंगी मतपेटियां
सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए दो लाख 70 हजार से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। वैसे ताे वाेटिंग 3 नवंबर काे है, लेकिन इस बार बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोरोना मरीजों काे मतदान के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गुरुवार से टीम ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा। डाक मतपत्र के जरिए मतदान कराने की यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक चलेगी। इसके तहत 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोरोना से पीड़ित मरीजों समेत कुल 2 हजार 128 मतदाता डाक मतपत्र से मतदान करेंगे
अच्छी पहल:सागर में शुरू हुई मोबाइल प्रयोगशाला, मौके पर ही होगी मिलावट की जांच
जिले में दूध व इससे बने उत्पादों की जांच अब मौके पर ही हो सकेगी। इसके लिए बुधवार शाम कलेक्टर दीपक सिंह ने मोबाइल खाद्य प्रयोगशाला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फूड इंस्पेक्टर पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल फूड लैब सीधे दूध डेयरियों पर पहुंचकर दूध में मिलावट की प्राथमिक जांच कर सकती है। जिसमें अमानक दूध मिलने पर डेयरी संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर नोटिस जारी किए जाएंगे।
ऐप से होगी महिलाओं की सुरक्षा:वोडाफोन के माई अंबर ऐप से महिलाओं को घरेलू हिंसा और बुरे बर्ताव से बचने में मदद मिलेगी
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया माई अंबर मोबाइल एप्लीकेशन को लांच करने की योजना बना रहा है। इस एप्लीकेशन से महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाव करने और सूचना देने में मदद मिलेगी। यह एप्लीकेशन महिलाओं को मदद और गाइड करेगा। इसे गुरुवार को लांच किया जाएगा।
आम आदमी को बड़ी राहत देने की तैयारी में केन्द्र:वित्त मंत्रालय की घोषणा; कहा- सरकार कर रही है एक और प्रोत्साहन पैकेज की तैयारी
कोरोना संकट के बीच केन्द्र सरकार एक और प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रोत्साहन पैकेज के एक और मौजूद विकल्प वाले बयान के ठीक एक दिन बाद बुधवार को वित्त मंत्रालय द्वारा ऑफिशियल घोषणा की गई कि सरकार एक और प्रोत्साहन पैकेज की तैयारी कर रही है।
आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने कहा कि वित्त मंत्री ने अधिकारियों को एक और प्रोत्साहन पैकेज के बारे में तैयारी करने को कहा गया है। मंत्रालय इस पर काम कर रहा है। सरकार को आवश्यक उपायों पर विभिन्न मंत्रालयों और सेक्टर्स से सुझाव मिले हैं। इसकी जानकारी बजाज ने आज एक वर्चुअल इवेंट में दी है। उन्होंने कहा है कि अगले साल के बजट की तैयारी करते समय हम इस साल और विभिन्न मंत्रालयों की आवश्यकताओं के लिए खर्च भी देख रहे हैं।
ट्रेलर रिलीज:कॉमेडी से भरपूर सूरज पे मंगल भारी का ट्रेलर, शादी के लिए उतावले दिलजीत दोसांझ और डिटेक्टिव मनोज बाजपेयी के बीच होगी कांटे की टक्कर
दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी और फातिमा शेख दीवाली के खास मौके पर फिल्म सूरज पर मंगल भारी फिल्म लेकर आ रहे हैं। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसका मजेदार ट्रेलर भी अब रिलीज कर दिया गया है। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ज्यादातर इंटेंस किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी डिटेक्टिव बनकर अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं।
संजू का हेल्थ अपडेट:अपने बच्चों इकरा और शहरान के 10वें बर्थडे पर संजय दत्त का खास गिफ्ट, स्टेटमेंट जारी कर बताया- मैं जंग जीतकर वापस आ गया हूं
दो दिन पहले ही संजय दत्त के लंग कैंसर के ठीक होने की खबर सामने आई थी। 61 साल के संजू पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) टेस्ट में कैंसर फ्री पाए गए। दो दिन बाद 21 अक्टूबर को अपने जुड़वां बच्चों के जन्मदिन पर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि करते हुए बच्चों को दिया गया सबसे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट बताया है। गौरतलब है कि संजय दत्त को 2 महीने पहले चौथी स्टेज का पता चला था।
0 टिप्पणियाँ