तेंदुआ: वन परिक्षेत्र बड़ामलहरा के अंतर्गत साठिया घाटी पर आधी रात को घाटी पर आया तेंदुआ लोगों ने देखा, गांव में दहशत का माहौल

 

वन परिक्षेत्र बड़ामलहरा के अंतर्गत साठिया घाटी के पास रोड किनारे एक तेंदुए को राहगीरों ने घूमते हुए देखा। यहां पर कई बार राहगीरों द्वारा तेंदुए को घूमते देखने से आसपास स्थित गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार की देर रात कुछ लोग निकल रहे थे, तभी साठिया घाटी के पास रोड किनारे बनी पट्टी में एक तेंदुआ बैठा हुआ दिखा, जिसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके पहले भी दो-तीन बार यहां पर लोगों द्वारा तेंदुए की हलचल देखी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ