जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चित्रकूट आने का निमंत्रण

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। रविवार की शाम लगभग 5:30 बजे प्रधानमंत्री का फोन आने पर जगद्गुरु के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने उनकी वार्ता जगद्गुरु रामभद्राचार्य से कराई। उन्होंने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होकर जगद्गुरु धर्म नगरी लौटे हैं। 
इसके अलावा जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय की प्रगति के संबंध में चर्चा की। जगद्गुरु ने वैश्विक महामारी में देश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए आने वाले समय में फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।
वार्ता के बाद जगद्गुरु के उत्तराधिकारी युवराज आचार्य रामचंद्र दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आने वाले समय में धर्म नगरी चित्रकूट का भरपूर विकास कराया जाएगा।
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री ने भारतवर्ष में स्वच्छता अभियान में जगद्गुरु रामभद्राचार्य को अपने नवरत्नों में शामिल किया था। साथ ही पूर्व में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के शुभारंभ के लिए जनपद आगमन के दौरान पीएम मोदी ने जगद्गुरु और उनके उत्तराधिकारी युवराज आचार्य रामचंद्र दास से विशेष मुलाकात की थी, जिसमें धर्म नगरी में पर्यटन विकास के कार्यों को गति देने को लेकर भी चर्चा हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ