उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड में हर खेत तक पानी और हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की बात कही है। ऐसे में परियोजनाओं का समय से पूरा होना बहुत जरूरी है। योगी ने सिंचाई और पेयजल की परियोजनाओं को पूर्ण प्राथमिकता दिए जाने का आदेश दिया है। साथ ही सीएम ने स्मार्ट सिटी और डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट्स पर भी विशेष ध्यान दिया है।
रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को दिया बढ़ावा
सीएम योगी ने कहा कि एरच बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना में पहले ही बहुत देर हो चुकी है, अब और देर न की जाए। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय करें लेकिन परियोजना का काम भी जल्द से जल्द पूरा करें। इसी तरह ललितपुर में कचनौदा बांध, भावनी बांध, बंडई बांध की परियोजनाओं के अलावा रोहिणी जामनी और सजनम नहर प्रणालियों पर पुनर्स्थापना का काम अगर समय से पूरा कर दिया जाए, तो अगले दो साल में झांसी और ललितपुर के हर खेत तक पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। साथ ही, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को प्रोत्साहन देते हुए जल संचय को बढ़ावा दिया जाए। तालाबों को पुनर्जीवन, अंडरग्राउंड वॉटर लेवल को बेहतर करने में सहायक तो होगा ही, स्थानीय लोगों के टूरिज्म के लिए नए स्थान भी बनेंगे।
स्मार्ट सिटी के काम अब जमीन पर दिखें
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए सीएम ने आदेश दिए कि इससे जुड़े काम अब जमीनी स्तर पर दिखने चाहिए। उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास को निर्देश दिए कि प्रदेश में इस योजना को और तेज किए जाने की जरूरत है। स्मार्ट सिटी परियोजना को भविष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ-साथ सभी संबंधित निकायों को तत्परता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ