Banner

भारत में बैन के बावजूद 2020 में सर्वाधिक कमाई करने वाला ऐप बना TikTok

 नई दिल्ली: ऐप एनालिटिक्स फर्म 'ऐपटोपिया' के अनुसार, भारत में प्रतिबंध के बावजूद चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप 'टिक-टॉक' $540 मिलियन मुनाफे के साथ साल 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाला ऐप है। 

सूची में टिक-टॉक के बाद टिंडर ($513 मिलियन), यूट्यूब ($478 मिलियन), डिज़्नी+ ($314 मिलियन) और टेनसेंट-वीडियो ($300 मिलियन) का स्थान रहा। वहीं, ओटीटी-प्लैटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' 10वें स्थान पर है।

शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok 2020 की सबसे पॉपुलर ऐप रही है. भारत-चीन सीमा विवाद के बाद इस चीनी वीडियो ऐप को देश में बैन (Chinese App Ban) कर दिया गया है. इसके बावजूद इस चीनी ऐप ने गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है.

पूरी दुनिया में TikTok ने 2020 में में 540 मिलियन डॉलर कमाए हैं. भारत में बैन (Ban in India) होने के बावजूद पूरी दुनिया में 85 करोड़ बार TikTok को डाउनलोड किया गया. वहीं 60 करोड़ लोगों ने WhatsApp डाउनलोड किया. 2020 में 54 करोड़ बार फेसबुक (Facebook) को डाउनलोड किया गया.

गौरतलब है कि पिछले साल भारत-चीन सीमा विवाद के बाद सरकार ने 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. हालांकि पिछले कई महीनों से चीनी ऐप्स TikTok भारत में रीलॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. लेकिन फिलहाल भारत सरकार ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


Credit: ZeeMedia 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ