Banner

ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को मिला 5 करोड़ का इनाम

 

भारत ने ब्रिसबेन में खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के बाद लगातार टीम इंडिया को बधाई दी जा रही है। वहीं ब्रिसबेन में टीम इंडिया की जीत के बाद BCCI ने बड़ा ऐलान किया है।

 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है कि जीतने वाली टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। 

गाबा पर भारत की पहली जीत

ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 32 साल के बाद कोई हार मिली है। साथ ही गाबा पर भारत की यह अब तक की पहली जीत है. इससे पहले 2003 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर बराबरी पर रोका था। ऑस्ट्रेलियाा को इस मैदान को पिछली हार नवंबर 1988 में मिली थी, जब वेस्टइंडीज ने उसे नौ विकेटों से करारी शिकस्त दी थी। 

उस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद गाबा के मैदान पर एक बार फिर से हार मिली है और इस बार उसे भारत ने धूल चटाई है।  ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 33 जीते हैं, 13 ड्रॉ रहे हैं जबकि केवल नौ में ही उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच टाई रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ