कोरोना से लड़ाई में खूब काम आया झांसी का काढ़ा

झांसी।

झांसी के काढ़े ने कोरोना से खूब लड़ाई की। आयुर्वेदिक कॉलेज में तैयार किए गए काढ़े ने लोगों की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाई। खास बात यह है कि काढ़ा लोगों को एक रुपये में मुहैया कराया गया। अब तक सात हजार लोग काढ़े का सेवन कर चुके हैं। वहीं रोज करीब 100 लोग काढ़ा लेने पहुंच रहे हैं।

कोरोना काल के दौरान लोगों का आयुर्वेद की तरफ खासा रुझान बढ़ा। कोविड से बचने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों ने घर-घर काढ़े का खूब सेवन किया। वहीं आयुष मंत्रालय के निर्देश पर झांसी के आयुर्वेदिक कॉलेज में बना काढ़ा भी कोरोना से खूब लड़ा। जिसे महज एक रुपये में मुहैया कराया गया। आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. केएन यादव बताते हैं शासन के निर्देश पर कॉलेज में काढ़ा तैयार किया गया।

जिसमें गिलोय, तुलसी, दालचीनी का मिश्रण किया गया। इसके 50-50 ग्राम के 7200 पैकेट तैयार किए गए थे। जिन्हें जून महीने से एक रुपये के ओपीडी के पर्चे पर लोगों को मुहैया कराया गया। अब तक सात हजार लोग काढ़े का सेवन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि काढ़ा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ ज्वर, जुकाम और सर्दी से लड़ता है। अभी भी रोज 100 लोग काढ़ा लेने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष क्वाथ लोगों को खासा पसंद आया।



Source: Amar Ujala

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ