फिर सरकार और किसानों की बैठक रही बेनतीजा

किसान और सरकार के बीच जारी गतिरोध को दो महीने होने को हैं लेकिन इसका कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसान संगठनों की बैठक भी बेनतीजा रही। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चर्चा को 19 जनवरी को फिर आगे बढ़ाया जाएगा। 

 


दिल्ली में किसानों और सरकार के बीच आज हो रही 9वें दौर की बैठक समाप्त हो चुकी है। यह बैठक भी बेनतीजा रही। अगली बैठक 19 जनवरी को होगी। लंच तक सरकार और किसानों की बातचीत में किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि ये बातचीत किसान कानूनों पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार हुई थी।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ