Youtube: अब सीधे खरीद सकेंगे वीडियो में दिखने वाले प्रोडक्ट

 

Youtube की तरफ से एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जो यूजर को सीधे वीडियो देखकर खरीददारी का ऑप्शन देगा। मतलब अगर Youtube देखते हुए यूजर को कोई वीडियो पसंद आता है, तो उसको सीधे वीडियो पर दिये गये ऑप्शन के जरिए खरीदा जा सकेगा। यूजर को प्रोडक्ट खरीदने के लिए दूसरी वेबसाइट पर विजिट नहीं करना होगा। 

Youtube यूजर को वीडियो के बीच में ही एक शॉपिंग बैग आइकन दिखेगा, जिस पर क्लिक करने पर यूजर्स को कई सारे प्रोडक्ट की इमेज दिखेगी, जिस पर क्लिक करके खरीददारी की जा सकेगी। Youtube वीडियो में यूजर्स को शॉपिंग बैग आइकन मिलेगा जो वीडियो के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में होगा. इसकी मदद से यूजर्स फीचर प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं।

अभी तक Youtube पर दिखने वाले प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट करना होता था। हालांकि Youtube के नए शॉपिंग बटन से यह काम आसान हो जाएगा। 


(दैनिक जागरण से साभार)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ