वैक्सीनेशन के बाद आंगनबाड़ी वर्कर बीमार, हालात गंभीर टांडा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया

 कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बीमार हुई आंगनबाड़ी वर्कर की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में उपचाराधीन प्रोमिला देवी (57) नाम की यह आंगनबाड़ी वर्कर वेंटिलेटर पर सांसें ले रही है। टीका लगाए जाने के 20 दिनों बाद अब जिले का स्वास्थ्य महकमा अजीबोगरीब तर्क दे रहा है। कहा जा रहा है कि आशा वर्कर की तबीयत टीका लगने के एक सप्ताह बाद बिगड़ी थी। विभाग यह भी कह रहा है कि हो सकता है कि आंगनबाड़ी वर्कर की तबीयत खराब होने की वजह कोई और रही हो, लेकिन इस मामले में विभाग की ओर से कोरोना प्रोटोकोल के तहत क्या कार्रवाई की जा रही है, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग चुप है। बता दें कि सुजानपुर के पटलांदर की रहने वाली प्रोमिला को 29 जनवरी को कोरोना का टीका लगा था। उसके बाद वह घर चली गई थी। बताया यह भी जा रहा है कि उन्हें हल्का बुखार आ रहा था, लेकिन बावजूद इसके वह रोजाना आंगनबाड़ी केंद्र आती रही। जब तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्होंने चैकअप करवाया, जिसके बाद उन्हें हमीरपुर रैफर किया गया।

 छह फरवरी की शाम जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, तो उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। नौ फरवरी को वह टांडा में बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। तब से आईसीयू में उपचाराधीन हैं। महिला की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में महिला का सारा परिवार काफी परेशान हैं।  आंगनबाड़ी वर्कर के पति जसवंत का कहना है कि वह चाय की दुकान चलाते  हैं। प्रोमिला देवी के साथ टांडा में उनका बेटा व बेटी हैं। उन्होंने बताया कि प्रोमिला की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। वेंटिलेटर पर भी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ी है। इसके बाद प्रोमिला को हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से इसे टांडा मेडिकल कालेज भेजा गया था। करीब दस दिन से महिला टांडा में उपचाराधीन है।

प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले, 34 हुए रिकवर

शिमला :  राज्य में सोमवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन किसी की मौत कोविड से नहीं हुई है। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या दोबारा से कम होना शुरू हुई है। हमीरपुर भी संक्रमण मुक्त हो चुका है। यहां पर कोई भी एक्टिव मरीज नहीं रह गया है। लाहुल-स्पीति के बाद हमीरपुर दूसरा जिला है, जो कोविड मुक्त हो चुका है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 398 रह गई है। राज्य में अभी तक 56 हजार 851 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 34 मरीजों ने संक्रमण से जंग जीती है। बिलासपुर में एक्टिव मरीज 21, चंबा में 10, कांगड़ा में 97, किन्नौर 9, कुल्लू  आठ, मंडी 93, शिमला 37, सिरमौर 23, सोलन 18 और ऊना में 82 एक्टिव मरीज है।ं राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज शिमला में मिले हैं। यहां पर 10 हजार 440 संक्रमित हो चुके हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ