आँख का इलाज होने पर मंत्री का धन्यवाद देने पहुँचे बच्चे

भोपाल: चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग की विशेष पहल पर नन्हीं बालिका भूमिका की आँख का सफल ऑपरेशन हो गया है। बुधवार को बड़ी संख्या में भूमिका के मित्र मंत्री श्री सारंग के निवास पर धन्यवाद देने पहुँचें और अपनी खुशी जाहिर की।

भूमिका की आँख में बचपन से ही मोतियाबिंद था। मंत्री श्री सारंग से कुछ दिन पहले भूमिका और उनके परिजन ने एक संस्था के माध्यम से भेंट की थी। श्री सारंग ने सहृदयता दिखाते हुए तुरंत चिकित्सकों से चर्चा की और उसका इलाज करने को कहा। मंगलवार को भूमिका का एक आँख का सफल ऑपरेशन हो गया है। 

भूमिका के साथ रहने और खेलने वाले बच्चों को जैसे ही पता चला की अब भूमिका आम बच्चों की तरह उनके साथ बिना किसी रूकावट के खेल सकेगी, वैसे ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने मंत्री के निवास पर पहुँचकर श्री सारंग को पुष्प देकर अपनी खुशी जाहिर की। जल्द ही भूमिका की दूसरी आँख का ऑपरेशन भी होने जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ