टीकमगढ़ : सड़क दुर्घटना में टीकमगढ़ शहर के 3 व्यापारियों की मौत हो गई है। मृतकों में गुड्डू मलिक, कल्लू मोंगना और मोनू शामिल हैं। यह हादसा यूपी के साडूमर में हुआ है। सफारी कार में सवार होकर सभी यूपी के ललितपुर से टीकमगढ़ वापस लौट रहे थे। रात होने की वजह लोगों को तुरंत मदद भी नहीं मिल पाई थी।
परिजनों ने बताया कि ये लोग रविवार की देर रात नजदीकी जिले उत्तर प्रदेश के ललितपुर से अपने घर वापस आ रहे थे। इनकी सफारी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई, जिसमें तीनों की मौत हो गई है। घटना रविवार रात्रि बारह बजे की है। महरौनी पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ललितपुर जिला मुख्यालय भेज दिया है, जहां आज पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को उनके शव दिए जाएंगे। साढ़ूमल गांव आए थे तीनों
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ कोतवाली अंतर्गत मऊ चुंगी निवासी मुस्लिम समाज के सदर अब्दुल रज्जाक के छोटे भाई गुड्डू मलिक उर्फ अब्दुल अब्बास (41 साल) रविवार की शाम किसी काम के सिलसिले में ललितपुर के साढ़ूमल गांव आए थे। उनके साथ नंदीश्वर कॉलोनी गली नंबर एक निवासी गल्ला व्यापारी कल्लू मोंगना उर्फ कैलाश चंद्र जैन (41 साल) और ढोंका के नूतन विहार कॉलोनी निवासी मोनू जैन उर्फ गौरव (35 साल) भी थे।
लौटते समय पेड़ से टकराई काररात करीब 12 बजे यह तीनों कार से टीकमगढ़ जाने के लिए निकले थे। सभी मड़ावरा-महरौनी मार्ग पर स्थित साढूमल और सतवांसा गांव के बीच पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद मोनू जैन का शव कार में बुरी तरह फंस गया था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष कृष्णवीर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिजन को सूचना दी गई है।
0 टिप्पणियाँ