पाश्चात्य संस्कृति का विरोध करने निकले संगठन के कार्यकर्ता, हाथों में आई नजर भगवा रंग की लाठियां

ललितपुर : दिन पाश्चात्य संस्कृति का विरोध करने निकले संगठन के कार्यकर्ता भगवा रंग की लाठियां हाथों में लेकर पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर घूमते नजर आए, उन्होंने वाहन रैली निकालकर प्रेमी जोड़ों को तलाश किया।

                          
वेलेंटाइन डे के दिन रविवार को जहां पुलिस प्रशासन द्वारा संगठनों के नाम पर जबरन किसी को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त पहरा लगाने का दावा किया गया, वहीं कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित कंपनी बाग में एक संगठन के कार्यकर्ता अपने हाथों में भगवा रंग की लाठियां लेकर प्रेमी जोड़ों को भगाने में लगे रहे और नारेबाजी करते हुए अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया। उधर, नारेबाजी होती देख कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, तो वह लोग नारेबाजी करते हुए रैली लेकर स्टेशन की ओर चले गए।

कुछ लोग पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए थे। यदि कोई लाठियां लेकर गलत उद्देश्य से निकला है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

-गिरजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक।

ललितपुर। वेलेंटाइन डे पर युवाओं ने एक-दूसरे को फूल, गुलदस्ता देकर प्रेम, स्नेह का संदेश दिया। कई जोड़ों ने छिपछिपाते अपने प्रेमियों के साथ वेलेंटाइन मनाया। कंपनी बाग में भी कई जोड़े पहुंचे लेकिन संगठनों ने प्यार के इजहार में खलल डाली और वह मौके पर नजाकत को भांपते हुए रफूचक्कर हो गए।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ