Banner

चित्रकूट: दो पैसेंजर ट्रेन चलेंगी एक अप्रैल से, कीमत एक्सप्रेस के बराबर

कोरोना काल से बंद झांसी से मानिकपुर तथा कानपुर से मानिकपुर के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे एक अप्रैल से चलाएगा। टिकट के लिए आरक्षण नहीं करना होगा। पर टिकट की कीमत एक्सप्रेस के बराबर होगी। पैसेंजर को विशेष अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल नाम दिया गया है। झांसी मानिकपुर स्पेशल ट्रेन न 01815 शाम 5:25 बजे  झांसी से चलेगी। जो चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन में रात्रि को 10:50 बजे पहुंचेगी। जबकि 10:52 बजे मानिकपुर पहुंचेगी। वही मानिकपुर झांसी स्पेशल ट्रेन नंबर 01816 रात्रि 2: 20 बजे मानिकपुर से चलेगी।



चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन में रात्रि को तीन बजे पहुंचेगी। इसके बाद अगले दिन सुबह 10:05 बजे झांसी पहुंचेगी। इसी प्रकार से कानपुर से मानिकपुर के लिए भी विशेष अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कानपुर से सुबह 6:10 बजे पर चलेगी, जो चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन में सुबह 11:17 मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद 11:19 बजे मानिकपुर के लिए चलेगी। मानिकपुर रेलवे स्टेशन में एक बजे पहुंचेगी । इसके बाद 3:45 बजे कानपुर के लिए रवाना हो जाएगी। यह जानकारी रेलवे स्टेशन चित्रकूट धाम के अधीक्षक आरसी यादव ने दी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ