Banner

हमीरपुर : कोरोना संक्रमण मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट , कोरोना नियमों के पालन सख्ती

 शुक्रवार को हमीरपुर जिले में नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से आरटीपीसीआर टेस्ट में चार और रैपिड एंटीजन टेस्ट में पांच लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और लोगों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में सलौणी की 74, 66 और 42 वर्षीय तीन महिलाओं तथा टौणी देवी तहसील के पटनौण क्षेत्र की लगवाल बस्ती गांव के एक 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।



शुक्रवार को जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 97 सैंपल लिए गए थे। इनमें से पांच संक्रमित निकले हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में हमीरपुर के वार्ड नंबर एक कृष्णानगर के तीन लोग 74 वर्षीय व्यक्ति, 70 वर्षीय महिला और 35 वर्षीय महिला तथा चबूतरा क्षेत्र के गांव मतरोह का 23 वर्षीय युवक शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ