Banner

दमोह में इंफेक्शन नहीं, इलेक्शन है!:उपचुनाव की सभाओं के बीच 24 दिन में कोरोना केस डबल


वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की सेलर एकता यादव और रितिका दांगी ने देश को दिलाया कांस्य पदक

कोरोना इफैक्ट:दिन में खरीदारों की रही भीड़, शाम होते ही बाजार में सन्नाटा, रिकार्ड 59 नए संक्रमित

छतरपुर

शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक जिले में लॉकडाउन का आदेश

जिला प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक जिले में लॉकडाउन लगाया गया। इस आदेश की जानकारी लगते ही शुक्रवार की सुबह से देर शाम तक लोगों ने शहर में चौक बाजार पहुंचकर जमकर खरीददारी की। इसलिए पूरे दिन बाजार में भीड़ रही। शाम होते ही दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करना शुरू कर किए तो लोग अपने-अपने घर लौट गए। इस प्रकार शुक्रवार की शाम 6 बजे के स्थान पर 7 बजे बाजार बंद हो सका। वहीं शुक्रवार को 313 सैंपल की जांच रिपोर्ट में रिकार्ड 59 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए।


पन्ना में पूर्व CM दिग्विजय सिंह बोले:प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, इंदौर में रंगोली बना रहे मुख्यमंत्री

छतरपुर

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मुड़िया पहाड़ पहुंचे। उन्होंने यहां के आदिवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। इसके बाद सिटी कोतवाली पन्ना के सामने हरिजन आदिवासियों की समस्याओं को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से मिलकर उन्हें भी ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की।

हमीरपुर: जिला प्रशासन को अपने स्थापना दिवस के मौके पर एनएसयूआई ने भेंट किया तिरंगा

इसके बाद उच्च विश्राम ग्रह में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मैंने अपने राजनैतिक इतिहास में कभी पन्ना जिले जैसे अराजकता चरमराई प्रशासनिक व्यवस्था, सत्ता के इशारे पर नाचने को मजबूर प्रशासन नहीं देखा। उन्होंने हरिजन आदिवासियों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह का समय दिया है। यदि एक सप्ताह में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वे न्यायालय की शरण लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज हजार बारह सौ का इंजेक्शन 10 से 12 हजार में ब्लैक में मिल रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री इंदौर में रंगोली बना रहे हैं।


नौगांव में शराब माफिया पर कार्रवाई:55 हजार रुपए की 22 पेटी अवैध शराब पकड़ी, आरोपी बज्जू राजा सेंगर गांव से फरार हो गया

छतरपुर

आलीपुरा थाना पुलिस ने ग्राम चिरवारी में एक पुराने जर्जर मकान से 22 पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी है। पुलिस ने मकान मालिक को एवं एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आलीपुरा थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोपहर में ग्राम चिरवारी में एक मकान में शराब का भंडारण होने की जानकारी मिली थी। बिना देर किए पुलिस बल ने गांव पहुंचकर खंडहर नुमा मकान की घेराबंदी की। मकान के अंदर से 55 हजार रुपए कीमत की 22 पेटी अवैध शराब जप्त की गई। पुलिस की छापामार कार्रवाई की जानकारी लगते हैं आरोपी बज्जू राजा सेंगर गांव से फरार हो गया।

बुंदेलखंड के बेटे, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत आईजी राजाबाबू सिंह ने संभाली बीएसएफ की कमान

हाट बाजार:प्रशासन द्वारा तय स्थानों के बजाय रोड पर लग रहे हाट बाजार, निर्देश का नहीं हो रहा पालन

छतरपुर

जिला सहित छतरपुर शहर में लगातार बढ़ रहे काेरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले दिनों स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका द्वारा शहर में लगने वाले सभी साप्ताहिक हाट बाजार बंद करने का निर्णय किया। साथ ही इन छोटे दुकानदारों को आगामी आदेश तक नगर पालिका द्वारा प्रशासन द्वारा तय किए गए स्थानों पर दुकानें लगाने के आदेश जारी किए। साथ ही आदेश का पालन न करने पर चालानी कार्रवाई की हिदायत दी। लेकिन यह दुकानदार आज भी इस आदेश को दरकिनार कर पहले की तरह उसी स्थानों पर दुकानें लगाकर व्यापार कर रहे हैं।


पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर:संस्थापक बाघिन टी-1 की बेटी, पी-151 ने दूसरी बार दो शावकों को दिया जन्म

छतरपुर

पन्ना|शावकों के साथ चहलकदमी करती बाघिन।

अब पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 80 हुई

पन्ना टाइगर रिजर्व में कुछ महीनों से खुशियां ही खुशियां हैंं। यहां जन्मी बाघिन बाघिन पी-151 ने दूसरी बार 2 बाघ शावकों को जन्म दिया है। पी-151 के शावकों का पहला वीडियो 9 अप्रैल को प्राप्त हुआ है। बाघिन अपने दोनों शावकों के साथ कमानी गेट के पास चहलकदमी करते दिखाई दे रही है

झांसी में पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर युवक से कहा- 100 रुपये दो, नहीं तो कर देंगे एनकाउंटर

लवकुशनगर में आत्महत्या का मामला:लवकुशनगर में पंचायत सचिव फंदे पर झूला, पल्टा पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ था

छतरपुर

नगर के विधायक कॉलोनी में किराए के मकान में निवासरत एक पंचायत सचिव ने अज्ञात कारण के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दीपू सिंह 28 वर्ष जनपद पंचायत गौरिहार की ग्राम पंचायत पल्टा में सचिव के पद पर पदस्थ था। लवकुशनगर में अपनी पत्नी, 3 बच्चों सहित किराए के मकान में रहता था।

दोपहर में उसकी पत्नी व बच्चे किसी रिस्तेदार के यहां गए थे। तभी मौका पाकर दीपू सिंह ने अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब शाम को परिजनों ने दरवाजा खुलवाया तो नहीं खुला, दरवाजा तोड़ कर अंदर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटका हुआ था। सूचना मिलते ही लवकुशनगर थाना प्रभारी नंदकिशोर सोलंकी मौका स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


लवकुशनगर में धरना प्रदर्शन:सीसी रोड को 2  बार कागजों में डालकर राशि निकाल भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए धरना शुरू

छतरपुर

सरकारी कार्यों में धांधली के खिलाफ धरने पर बैठे नेता, कार्रवाई की मांग की। जनपद पंचायत गौरिहार की ग्राम पंचायत चौहानी मेें निर्माण कार्यो में हुए भ्रष्टाचार को लेकर 1 माह पूर्व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें ग्राम पंचायत चौहानी में बिना निर्माण कार्य कराये ही लाखों का भुगतान कर देने का आरोप था। एक ही सीसी रोड को 2 बार कागजों में डालकर राशि निकाल भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया था। एक माह ज्ञापन सौंपे हो गये लेकिन अधिकारियो ने किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।


टंकियां रखवाई:व्यवसाई ने बेसहारा मवेशियों को रखवाईं पानी की टंकियां

बड़ामलहरा

गर्मी का मौसम आते ही आवारा पशु पक्षी अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकते हैं। कई जानवरों की तो पानी के अभाव में प्यास के कारण मौत भी हो जाती है। भीषण गर्मी के मौसम में नगर में घूमते पशुओं को हर जगह पानी पीने मिल सके इसके लिए नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई सेवक चंद जैन के पुत्र लकी जैन द्वारा नगर के मुख्य स्थानों पर टंकियां रखवाई जा रही है।

उन्होंने नगर वासियों से निवेदन किया है कि समय-समय पर अपने आसपास रखी टंकियों में पानी भरते रहें। जिससे घूमते पशुओं को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी उपलब्ध होता रहे। नगर वासियों ने लकी जैन द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की है। इसी प्रकार स्थानीय गल्ला बाजार निवासी बद्री प्रसाद असाटी भी पूरे वर्ष अपनी दुकान के सामने पानी की टंकी रख घूमते आवारा पशुओं को पानी पिलाते हैं


रोको-टोको अभियान:जिले में मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई, अफसरों ने दुकानदारों से भरवाए वचन-पत्र

टीकमगढ़

कोविड संक्रमण की संख्या में पिछले दिनों से हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर अभियान

निवाड़ी जिले में कोविड संक्रमण की संख्या में पिछले दिनों से हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए स्वास्थ्य हित में बिना मास्क वालों के खिलाफ रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों द्वारा दुकान, सार्वजनिक स्थान तथा अन्य स्थानों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्तियों पर सख्ती से नियमों का पालन कराने के लिए चालानी कार्रवाई की जा रही है। रोको-टोको के अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्न स्थानों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चालानी कार्रवाई के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई


दो दिन तक घर ही दुनिया:60 घंटे का लॉकडाउन शुरू, सामान खरीदने बाजार में ऐसी भीड़ बढ़ी कि लोग बीमारी भूले, नहीं दिखा सोशल डिस्टेंस

टीकमगढ़

60 घंटे के लिए होने वाले लॉकडाउन के एक दिन पहले शुक्रवार को टीकमगढ़ जिले में 35 और निवाड़ी में 9 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया गया। शुक्रवार शाम 6 बजे का समय जैसे-जैसे नजदीक आता गया, मुख्य बाजार में उतनी ही भीड़ बढ़ती गई। सुबह पहले सब्जी खरीदने के लिए नजाई मंडी लोगों का बढ़ी संख्या में आना-जाना रहा। दोपहर 3 बजे के बाद बाजार में इतनी भीड़ बढ़ी कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो हुआ। कोई वाहन से तो कोई पैदल ही सामान लेने निकल पड़ा


दमोह में इंफेक्शन नहीं, इलेक्शन है!:उपचुनाव की सभाओं के बीच 24 दिन में कोरोना केस डबल; मौतों में प्रदेश में 9वें नंबर पर जिला, CM बोले- घरों से निकल जाओ और भाजपा को जिताओ

दमोह 

दमोह में कोरोना संक्रमण पर विधानसभा उपचुनाव भारी पड़ रहा है। यहां उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के 24 दिन बाद केस दोगुने हो गए हैं। रोजाना 25 से 30 संक्रमित हो रहे हैं। मौतों की संख्या 110 के करीब पहुंच गई है, जबकि सरकारी आंकड़ों में 94 ही दर्ज हैं। हालात यह है कि 94 ही मान लिया जाए, तो दमोह मध्यप्रदेश में मौतों के मामले में नौवें नंबर पर है। उससे ऊपर सिर्फ इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रतलाम, खरगोन ही हैं। इन सभी शहरों में संक्रमण बढ़ने से लॉकडाउन है, लेकिन इलेक्शन को ज्यादा जरूरी मानकर दमोह को लॉकडाउन के दायरे से बाहर कर दिया गया है। सभाओं में भीड़ उमड़ रही है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है। तस्वीरें वायरल हैं जिन्हें देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं- 'चुनाव हैं जहां, कोरोना नहीं आता वहां...?'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैसे तो प्रदेशभर में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं। सार्वजनिक और राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, लेकिन गुरुवार को बांसा में हुई सभा ऐसी भीड़ नजर आई। इस दौरान मंच से अपील जरूर हुई, लेकिन उसका असर नहीं दिखा। यहां सभा में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव और प्रहलाद पटेल मौजूद थे। इससे पहले भी हुई सभी सभाओं में गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। यही नहीं, कांग्रेस की सभा में कमोबेश यही हालात हैं।

आपका Bundelkhand troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ