Banner

स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण: 50 साल बाद भी शासकीय जमीन पर दर्ज नहीं हुआ नामांतरण




कट्‌टा फैक्ट्री का खुलासा:खेत में बने घर पर दबिश देकर कट्‌टा फैक्ट्री संचालित करने वाला गिरफ्तार

छतरपुर

गोयरा थाना क्षेत्र के महयाबा गांव में पुलिस ने अवैध रुप से कट्‌टा फैक्ट्री संचालित करने वाले आरोपी के घर में दबिश देकर अवैध हथियारों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में आपराधिक व्यक्तियों पर शिकंजा कसने पूरे जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते गोयरा थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार चचोंदिया ने मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी लवकुशनगर पीएल प्रजापति के मार्गदर्शन में महयावा में पहाड़ के पीछे आरोपी के खेत पर बने कच्चे मकान पर पुलिस बल के साथ दबिश दी गई।

शिक्षा विभाग की तैयारी: ओपन बुक परीक्षा जून में, फाॅर्म जमा करने की तारीख बढ़ाई

समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद:गेहूं खरीदी के लिए 95 किसानों को बुलाया, केवल 5 ही फसल लेकर आए

छतरपुर

समर्थन मूल्य पर दो दिन में दो केंद्र पर 1335 टन गेहूं खरीदे, एक क्विंटल चना की भी खरीदी हुई

जिले भर में सोमवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की प्रक्रिया दो दिन छुट्‌टयां होने के कारण तीसरे दिन 145 गेहूं खरीदी केंद्र पर शुरू हो सकी। सभी केंद्र प्रभारियों ने प्रतिदिन 15-15 के हिसाब से 45 किसानों को अपनी उपज लेकर आने का एसएमएस दिया। पर पहला दिन होने से इन केंद्रों पर 5 प्रतिशत ही किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे। सभी केंद्रों द्वारा 4 हजार किसानों को एसएमएस भेजे गए, जिसमें से सौ किसान ही अपने उपज बेंचने केंद्रों पर पहुंचे।

बक्सवाहा के जंगल में देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार मिला

जिले में 21 नए मरीज, शहर में 12 पॉजिटिव:फरवरी में 9, मार्च में 57 और अप्रैल के 5 दिन में 53 निकले जिले में कोरोना पॉजिटिव

छतरपुर

जिले के लोगों द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन न करने से जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले में 21 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें छतरपुर शहर की कॉलोनियों के 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिले के अन्य कस्बों और नगरों के 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती किए जाने के बाद भी कोविड नियमों का पालन न होने से अप्रैल माह के पांच दिनों में जिले के 53 व्यक्ति संक्रमित निकले, जबकि फरवरी माह में 9 और मार्च में 57 पॉजिटिव पाए गए।

आज चरणपादुका से शुरू होगी मिट्टी सत्याग्रह यात्रा, शहीद स्मारक में शामिल होगी 52 जिलों की मिट्टी

टोल टैक्स:नेशनल हाईवे पर कार चालकों को अब 30 के स्थान पर 35 रुपए लगेगा टोल शुल्क

छतरपुर

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 सागर-छतरपुर रोड पर ग्राम मुंगवारी और ऊजरा में दो टोल प्लाजा लगाए गए हैं। इन टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहनों से शुल्क वसूली की दरों में बदलाव किया गया है। अब कार चालकों को 30 के स्थान पर 35 रुपए लगेगा टोल शुल्क। महाप्रबंधक सह परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पुरुषोत्तम लाल चौधरी ने बताया कि मुंगवारी टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहन की एकल यात्रा का शुल्क 35 रुपए, एकल वापसी यात्रा 24 घंटे का शुल्क 50 रुपए, छतरपुर जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहन के लिए एकल यात्रा शुल्क 15 रुपए तय की गई है।


बड़ामलहरा में कोरोना वैक्सीनेशन:बड़ामलहरा स्वास्थ्य केंद्र में 12:30 बजे वैक्सीन खत्म, निराश होकर लौटे लोग

छतरपुर 

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में लोगों की भीड़ रही। लेकिन वैक्सीन सेंटर में दोपहर 12:30 बजे ही कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई। इस कारण से निराश होकर लोगों को लौटना पड़ा। इस मामले में बीएमओ डाॅक्टर केपी बामोरिया का कहना है कि वैक्सीन की सप्लाई कम आ रही है। वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण से सोमवार को वैक्सीनेशन का काम रोकना पड़ा। कोविड-19 के बचाव के लिए शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा में धज्जियां उड़ गईं।

सालों से बिजली लाइन का नहीं हुआ मेंटिनेंस, शार्ट सर्किट से फसलें हो रहीं बर्बाद !

स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण:डीपीसी बोले- नामांतरण कराना प्रबंधन की जिम्मेदारी; 50 साल बाद भी शासकीय जमीन पर दर्ज, नहीं हुआ नामांतरण

छतरपुर

कलेक्टर बंगले के सामने स्थित डेरा पहाड़ी स्कूल की जमीन पर कब्जा

मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन दिनों प्रदेश सहित छतरपुर जिले में भू-माफियाओं पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के बंगले के सामने स्थित 50 साल पुराने डेरा पहाड़ी स्कूल की जमीन शासकीय दर्ज होने के साथ ही सीमांकन, नामांतरण और बाउंड्री न होने से आसपास के दबंग इस जमीन पर लगातार कब्जा कर रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग के डीपीसी आरपी लखेर शासकीय जमीन पर दर्ज इस स्कूल की जमीन को शिक्षा विभाग के नाम पर दर्ज कराने के लिए स्कूल प्रबंधन को दोषी ठहरा रहे हैं


ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जा रही शराब की पेटियां:शराब सहित अन्य चीजें सानी से उपलब्ध होने से बढ़ रही नशाखोरी

बारीगढ़

गौरिहार तहसील क्षेत्र में इन दिनो देशी और विदेशी शराब का गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है। इस क्षेत्र में अधिकतर गांवों में दारु के जगह-जगह अड्‌डे बने हुए है। जहां से शराब की बिक्री की जाती है। खासकर जरेहटा, मुड़हरा, बारीगढ, खेरा कसार इन गांवों में देशी और अंग्रेजी शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है। बारीगढ़ के शराब ठेकेदार द्वारा इन शराब के पेटियों को सीधे होम डिलेवरी करवाई जाती है। इसमें मात्र एक ही शर्त होती है आपका आर्डर कम से कम दो पेटी का होना चाहिए


खेलग्राम में चल रही भागवत कथा:शास्त्री ने कहा जब अत्याचार बढ़ता है, तब भगवान पापियों से मुक्ति दिलाने पृथ्वी पर अवतार लेते हैं

छतरपुर

नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल के भजन पर झूमे श्रद्धालु

श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण अवतार की कथा सुनाई

जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार और पाप बढ़ने लगता है, तब-तब भगवान मनुष्य का रूप धारण कर पृथ्वी को पापियों से मुक्त करने के लिए आते हैं। इसका श्रीमद् भागवत कथा में भगवान के सभी अवतारों के उल्लेख मिलते हैं। इसी कथा में कंस के अत्याचारों को धरती से मिटाने के लिए भगवान कृष्ण अवतार लेते हैं। कन्हैया के अवतार लेते ही संपूर्ण ब्रज में खुशियां बिखर जाती हैं। नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, इस गीत के साथ हर नर-नारी अपने दुखहर्ता का स्वागत करता है। उक्त उद्गार शहर के खेलग्राम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथाव्यास पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने व्यक्त किए


ओरछा के रामराज में कोरोना का साया:श्रीरामराजा मंदिर के दो कर्मचारी पॉजिटिव, 7 दिन के लिए परिसर कंटेनमेंट जोन

टीकमगढ़

ओरछा| मंदिर परिसर में दो कर्मचारियों के पॉजिटिव निकलने के बाद परिसर को बनाया कंटेनमेंट जोन।

मंदिर में कार्यरत करीब 17 कर्मचारियों की हुई थी कोरोना जांच, मंदिर की पूजा में कोई बदलाव नहीं, दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद रहेगा

धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के श्री रामराजा मंदिर में कार्यरत दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर को सैनिटाइज कराया, इसके बाद इस इलाके को निवाड़ी जिला कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन घोषित बंद करा दिया। बीते रोज श्रीरामराजा मंदिर में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी व बच्चे के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिला प्रशासन व मंदिर प्रबंधन हरकत में आया


निवाड़ी में कार्रवाई:ठेकेदार द्वारा सीसी रोड में अनियमितता करने पर सीएमओ ने दिया नोटिस

टीकमगढ़

निवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 खरे मोहल्ला में सीसी रोड का निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। जिस पर सीएमओ ने नोटिस जारी किया है। वार्ड क्रमांक 12 खरे मोहल्ला में पूर्व में सीसी रोड डाला हुआ था। जिस पर पेवर्स बिछाए गए थे।

शहरी पेयजल योजना के ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन डाली गई। जिससे पेवर्स उखड़ जाने के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा था। मोहल्ले वासियों की मांग पर सीसी रोड डाले जाने के निर्देश ठेकेदार को करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वर्क आर्डर जारी किया गया था। जिस पर ठेकेदार के द्वारा के बिछे पेवर्स को बिना निकाले उसी पर रातों रात सीसी रोड डाला जा रहा था। शिकायत पर नगर परिषद सीएमओ आरएस अवस्थी ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है


आपका Bundelkhand troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ