Banner

एसडीएम की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

 नगर परिषद खजुराहो में एसडीएम ने ली बैठक...                

नगर परिषद खजुराहो सभागार में आज एसडीएम ने एक महत्वपूर्ण बैठक को आयोजित कर उपस्थित नगर के गणमान्य जनों से वैक्सीन लगवाने के लिए स्वयं एवं दूसरों को प्रेरित करने हेतु आग्रह किया, साथ ही आपने कहा जिस तरह से कोविड-19 के पेशेंट नगर में बढ़ रहे हैं वह निश्चित रूप से चिंताजनक है इसके रोकथाम हेतु एक ही उपाय है और वह है वैक्सीन लगवाना, आपने बताया 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के टीके प्रारंभ हो रहे हैं अतः अपने होटल एसोसिएशन, व्यापारी संघ , गाइड एसोसिएशन , टैक्सी यूनियन एवं पत्रकारों से कहा कि आप सभी आवश्यक रूप से टीके लगवाएं एवं नगर के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन लोगों के लिए जागरूक करने हेतु प्रेरणा स्रोत बने ।                     


            

आज की इस बैठक के माध्यम से एसडीएम डीपी दुबे जी ने कहा कि अगर इसी तरह पेसेंट बढ़ते रहे तो निश्चित रूप से उन्हें लॉकडाउन या कर्फ्यू जैसे  कदम उठाने पड़ेंगे जो पर्यटन के दृष्टिकोण से निश्चित रूप से नुकसानदायक होंगे पर वह उसके लिए मजबूरी होंगी, अतः इस सब से बचाव के लिए बस एक ही उपाय है और वह है वैक्सीन , आज की बैठक में एसडीएम राजनगर ने वैक्सीन पर प्रमुख रूप से अपना केंद्र बिंदु रखते हुए लोगों को प्रेरित किया इस अवसर पर नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी , होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गौतम एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा पत्रकार गण उपस्थित रहे ।                          

-राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ