Banner

शिक्षा विभाग की तैयारी: ओपन बुक परीक्षा जून में, फाॅर्म जमा करने की तारीख बढ़ाई




अलीपुरा में हत्या का मामला:भाई और भाभी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने जेल भेजा

छतरपुर

करारा गंज गांव में अपने सगे भाई और भाभी की हत्या करने वाले आरोपी आनंदपाल कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को नौगांव न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वारदात का मुख्य कारण जमीन के बटवारे की पुरानी रंजिश है। थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया ने बताया कि शनिवार सुबह दोहरे हत्याकांड का आरोपी आनंद पाल कुशवाहा को करारा गंज गांव के समीप से ही गिरफ्तार किया गया रविवार को पूछताछ करने के बाद आरोपी को नौगांव न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया 


सुरक्षा का टीका:टीके का टोटा, ग्वालियर से मिले सिर्फ 3260 डोज, आते ही केंद्रों को बांट दिए

छतरपुर

जिले में 45+ आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीका लगना शुरू हुआ ही था कि जिले में वैक्सीन का टोटा शुरू हो गया। वर्तमान में पिछले दो दिनों से जिला अस्पताल स्थित वैक्सीन डिपो में एक भी कोविड वैक्सीन का डोज मौजूद नहीं है। रविवार को छतरपुर की टीम को ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ 3260 डोज उपलब्ध कराए गए। जबकि पिछले सप्ताह के गुरुवार और शनिवार को 14 हजार से अधिक लोग ने वैक्सीनेशन करा टीका लगवाए। यदि आने वाले दिनों में कोविड डोज उपलब्धता की स्थिति यही रही तो वैक्सीनेशन का कार्य सालों चलता रहेगा


धार्मिक आयोजन:धौर्रा गांव के हनुमान मंदिर में चल रही रामरस प्रवचन माला, दूर-दूर से श्रद्धालुु पहुंच रहे हैं

छतरपुर3 घंटे पहले

नौगांव के समीप धौर्रा गांव स्थित हनुमान मंदिर में चल रही रामरस प्रवचन माला में संत रामकिंकर महाराज के शिष्य पं. उमाशंकर व्यास ने भगवान श्रीराम के स्वभाव की कथा सुनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का ऐसा स्वभाव है कि वह अपने भक्तों के न केवल वश में होते हैं, बल्कि उनकी हर इच्छा को पूरा करते हैं, ऐसा वेद पुराण भी कहते हैं। पं. उमाशंकर व्यास ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस संसार में श्रीराम को छोड़कर हृदय की सुनने वाला कोई नहीं है। संसार बुद्धि की सुनता है, जबकि भगवान श्रीराम हृदय की सुनते हैं। भरत जी ने अपना मार्गदर्शक निषाद जी को बनाया। भरत जी जब अयोध्या से चित्रकूट भगवान श्रीराम की तलाश में निकलते हैं, तब रास्ते में उनकी निषादराज से भेंट होती है। जिन्होंने भरत जी को श्रीराम तक पहुंचने का मार्ग दिखाया।


बाइके चोरों पर कार्रवाई:बाइक चुराने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बकस्वाहा पुलिस ने की तीन बाइकें जब्त

छतरपुर

बकस्वाहा थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए तरह-तरह की बाइकें चलाने के शौक में बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 3 बाइकें बरामद की है। आरोपी द्वारा सागर, खरगापुर एवं बमनोरा से बाइकों को चोरी किया गया था। जानकारी के अनुसार 3 अप्रैल को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर उमझिरिया मंदिर के पास एक व्यक्ति हरे काले रंग की टीवीएस कंपनी की स्पोटर्स बाइक बिना नंबर प्लेट के लिए हुए संदिग्ध अवस्था में पाया गया।


निर्माण कार्यों का निरीक्षण:तिवारी ने कहा स्टेडियम मेें 1100 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता

छतरपुर

संभागीय कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एलएल तिवारी द्वारा नगर परिषद चंदला अंतर्गत विशेष निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ, उपयंत्री सहित नगर पालिका का स्टाफ मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार नगर परिषद चंदला मेंं विशेष निधि मद अंतर्गत सरवई रोड पर सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम निर्माण कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के एचपी घटक अंतर्गत लवकुशनगर रोड पर निर्माणाधीन 170 आवासीय इकाइयों का निर्माण कार्य चल रहा है


शिक्षा विभाग की तैयारी:ओपन बुक परीक्षा जून में, फाॅर्म जमा करने की तारीख बढ़ाई

छतरपुर

पिछले साल कोरोना ने जनरल प्रमोशन से लेकर घरों में दिलावाई थी परीक्षा, फिर से वही दिन आए

पुराने शेड्यूल अनुसार 3 अप्रैल से यूजी के फर्स्ट, सेकंड व फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षा शुरू होनी थी। अब नए आदेश के साथ पीजी की परीक्षाएं मई में और यूजी की परीक्षाएं जून में होना संभावित है। जबकि फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को परीक्षा भौतिक रूप से केंद्रों पर जाकर देना होगी। परीक्षा पैटर्न बदलने के साथ ही अब प्रश्न-पत्र भी ऑनलाइन डाउनलोड होंगे। परीक्षा की तारीख आगे बढ़ते ही विश्वविद्यालय ने परीक्षा फाॅर्म भरने से वंचित हुए स्टूडेंट्स को पेनल्टी के बिना फाॅर्म भरने का एक और मौका दिया है। इसका फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि ज्यादातर स्टूडेंट्स पहले ही 100 रुपए पेनल्टी के साथ फाॅर्म भर चुके हैं।


सम्मान कार्यक्रम:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पुलिसकर्मियों के परिजन को संत ने किया सम्मानित

छतरपुर

शहर के सागर रोड स्थित खेलग्राम में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा मंच से देश की सीमाओं पर शहीद हुए सैनिकों, पुलिसकर्मियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया गया। इस कथा का रसपान शहर के आम श्रद्धालुओं सहित जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी किया।

संत द्वारा कथा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के निर्मल जैन, मुकेश गुप्ता, आकाश जैन, चंद्रशेखर जैन, दीपक गुप्ता, दीपक भुर्जी, प्रभात तिवारी, सुरेंद्र अग्रवाल, मनीष पिपरसानियां, नारायण गुप्ता, शंकर सोनी, निरंकार चौरसिया को सम्मानित किया गया। वहीं शहीद पुलिसकर्मी बालमुकुंद प्रजापति के भाई भूपेंद्र प्रजापति, ड्यूटी के दौरान हादसे के शिकार हुए पुलिस जवान जीतेंद्र सिंह के पुत्र आदित्य सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


घटिया सामग्री से हो रहा निर्माण:सब इंजीनियर एक-दूसरे पर दोष डालकर टाल रहे मामला, दो के स्थान पर लोहे के एक सरिया का इस्तेमाल कर रहे हैं

छतरपुर

छतरपुर नगर पालिका सब इंजीनियर द्वारा विभागीय ठेकेदार के माध्यम से शहर के राजनगर बायपास पास रोड स्थित वार्ड नंबर 12 के रास्तों में सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान ठेकेदार द्वारा नाली में मात्र एक लोहे का सरिया लगाते हुए और कम सामग्री का इस्तेमाल करते हुए निर्माण किया जा रहा है। इस घटिया निर्माण का मामला सामने आने पर वार्ड प्रभारी सब इंजीनियर अपने ही विभाग के सब इंजीनियर द्वारा कार्य देखने की बात कहकर मामले को टाल रहे हैं


नौगांव का मामला:तहसील परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग के कारण 40 साल पुराना नीम का पेड़ काटा

छतरपुर

नगर के तहसील परिषद के पीछे एक बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। जिसके पीछे 40 साल पुराने नीम के पेड़ को जड़ से काट कर हमेशा के लिए खत्म कर दिया। जैसे ही पेड़ काटने की सूचना नगर में वृक्षारोपण कर रही मिशन ग्रीन टीम को प्राप्त हुई वह तत्काल वहां पर पहुंची लेकिन तब तक पेड़ काट दिया गया था। नीम के पेड़ को कटा देख मिशन ग्रीन की पूरी टीम तहसील परिसर पहुंची आक्रोशित टीम ने पेड़ काटने वाले से पूछा तो उसने बताया मुझे नगर पालिका में पदस्थ अमर सिंह उर्फ अखंड राय यहां पेड़ काटने के लिए छोड़ गया था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ