Banner

उपार्जन केंद्रों पर पहुंचे एडीएम बिना मास्क लगाए, कर्मचारियों को समझाइश देते दिखे


मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए करानी होगी कोविड-19 की जांच

मानवीयता भूली पुलिस:सड़क पर निकले व्यक्ति को टीआई ने लात मारी, युवक ने रोड पर थूका तो अफसर ने हाथों से साफ करने पर मजबूर किया

छतरपुर

जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होने से परेशान प्रशासन व पुलिस अब आवश्यक कार्य के चलते घर से निकले लोगों के साथ मारपीट करने लगी है। मंगलवार की सुबह शहर के पुराना पन्ना नाका पर कलेक्टर और एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों ने कई बीमार लोगों के परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान सबसे दुखद बात यह रही कि इन अधिकारियों व कर्मचारियों ने रोड से निकलने वालों पर पहले डंडे बरसाए इसके बाद बात की। उचित कारण बताने के बाद इन लोगों को पिटने के बाद अधिकारियों की डांट सुननी पड़ी।

कोरोना बन रहा काल:विवाह पत्रिका बांटते समय पिता संक्रमित, बेटी की शादी के एक दिन पहले दम तोड़ा

छतरपुर

निमंत्रण कार्ड बांटने के दौरान टीकमगढ़ जिले में चंदेरा गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति दो दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गया। जिसे इलाज के लिए रिश्तेदारों ने छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शरीर में अधिक संक्रमण फैलने के कारण मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक की 21 वर्षीय बेटी की आज 28 अप्रैल को चंदेरा गांव से शादी होनी थी। बेटी की शादी के पहले पिता की मौत से परिवार सहित रिश्तेदारों में मातम छा गया

संक्रमण से बचाव:गांव में बच्चों को घर में रहने की संघ दे रहे समझाइश; पुस्तकें बांटी

छतरपुर

कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में भी तेजी से फैल रहा है। इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए शासकीय महाराजा कॉलेज छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। योजना के स्वयं सेवक गांव- गांव जाकर ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीं छोटे-छोटे ग्रामीण बच्चों को पुस्तकें, पेन, मास्क, सैनिटाइजर वितरित कर रहे हैं।

आलीपुरा में बेखौफ रेत माफिया:धसान नदी के रेत खदान पर लगी बच्चों की भीड़, कोरोना संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा

छतरपुर

कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहा है, प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगाकर लोगों से घरों के अंदर रहने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद धसान नदी के टीला खदान पर रेत का अवैध उत्खनन जारी है। यहां महामारी से बेखबर रेत कारोबारियों द्वारा बच्चों की भीड़ इकट्‌ठा की जा रही है। इन बच्चों के चेहरों पर न तो मास्क नजर आते और न ही इनके बीच दूरी रहती है। इससे इनमें संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

सभी संभागीय मुख्यालयों में लगेंगे बड़े ऑक्सीजन प्लांट : मुख्यमंत्री चौहान

असंवेदनशीलता:शव वाहन के लिए माता-पिता ने आधा घंटे तक लगाई गुहार

छतरपुर 

जिला अस्पताल में मंगलवार की शाम गुलगंज क्षेत्र के एक आदिवासी बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के पास बच्चे का शव गांव तक ले जाने के लिए रुपए नहीं थे। परिजन छत्रसाल चौराहा पर मौजूद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे और आधा घंटे तक गिड़गिड़ाते रहे। जब बात फैलने तगी तब नगर पालिका ने मृतक के परिजनों को शव वाहन उपलब्ध कराया

खरीदी क्रेंद्र का निरीक्षण:उपार्जन केंद्रों पर पहुंचे एडीएम बिना मास्क के नजर आए कर्मचारियों को दी समझाइश

निवाड़ी

जिले के बार्डर पर बने नाके व पृथ्वीपुर, ओरछा, निवाड़ी तिगैला का अपर कलेक्टर ने निरीक्षण किया। वहीं एडीएम एसके अहिरवार पृथ्वीपुर के उपार्जन केंद्रों पर भी पहुंचे। जहां उन्होंने उपार्जन केंद्र पर व्यवस्थाएं देखीं और किसानों और कर्मचारियों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बात कही, लेकिन इस दौरान एडीएम अहिरवार खुद बिना मास्क के नजर आए। जो किसानों में चर्चा का विषय रहा। इस दौरान पुलिस ने भी रोको-टोको अभियान के तहत 262 लोगों पर चालानी कार्रवाई की।

बड़ामलहरा में प्रशासन की कार्रवाई:नियम का उल्लंघन करने वालों से वसूली 8600 जुर्माना राशि

छतरपुर

कोरोना महामारी से नागरिकों के बचाव के लिए घोषित लॉक डाउन का उल्लंघन कर घूमते पाए जाने पर लोगों को पुलिस द्वारा मुर्गा बनाया गया व बिना मास्क के पाए जाने वालों से जुर्माना राशि वसूल की गई। एसडीएम राहुल सिलाड़िया ने तहसीलदार अभिनव शर्मा, थाना प्रभारी अमित मिश्रा व पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च किया। लॉक डाउन का उल्लंघन कर बिना काम के घूमते हुए लोगों को मुर्गा बनाया।

टीका से पहले रक्तदान:टीकाकरण के 56 दिन तक नहीं कर सकेंगे ब्लड डोनेशन, वैक्सीनेशन के पहले ही करें

सागर

कोरोना से सिर्फ संक्रमण ही नहीं बल्कि अनगिनत परेशानियां लाया है। अब नई समस्या है ब्लड डोनर्स की। कोरोना का पहला टीका लगने से 28 दिन और दूसरा टीका लगने के 28 दिन बाद तक रक्तदान नहीं कर सकते। यानी पहला टीका लगने से 56 दिन तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं

वायु, रेल और सड़क मार्ग से की जा रही है ऑक्सीजन की आपूर्ति - मंत्री नरोत्तम मिश्रा

समाजसेवा:सकल दिगंबर जैन समाज ने दाह संस्कार के लिए दो ट्रक लकड़ी का किया दान

सागर

सकल दिगंबर जैन समाज सागर के द्वारा दो ट्रक लकड़ी नरयावली नाका श्मशान घाट में प्रभारी प्रहलाद रैकवार को सौंपी। अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि एक ट्रक लकड़ी जिनेंद्र जैन द्वारा और एक ट्रक जिनेन्द्र, सुदीप, अरविंद हिना, आशीष बाबा, भोलू, मुकेश लंबरदार, अनिल लंबरदार, मंजिल बहेरिया, सतीश राज, मुकेश बल्लन के द्वारा दान की गई है। समाज के लोगों ने कहा कि कोरोना की इस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन के साथ जो भी मदद होगी। हम सब मिलकर को उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे

भिंड के दबोह में पहली आदर्श शादी:दस लोगों के साथ शादी करने पर दूल्हा-दुल्हन को भिंड SP ने डिनर के लिए भेजा निमंत्रण, प्रशासन भी करेगा सम्मान

भिंड

भिंड जिले के दबोह कस्बे में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दस लोगों के साथ शादी हुई है। यह शादी समारोह को जिला प्रशासन आदर्श शादी सम्मान देगा। वहीं, दूल्हा-दुल्हन को भिंड SP मनोज कुमार सिंह ने डिनर के लिए निमंत्रण भेजा है। यह शादी को भिंड जिले की पहली शादी बताई जा रही है जिसमें वर पक्ष और वधु पक्ष से पांच-पांच लाेग शामिल हुए

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ