Banner

हूटर बजा रहा था नेता का पीए, पुलिस ने काटा चालान

बुधवार को भोटा चौक से नादौन चौक के बीच एक काले रंग की लग्जरी कार हूटर बजाते हुए गुजर रही थी।ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक को रोक लिया। इस पर कार चालक पुलिस से उलझ गया। कार चालक ने कहा कि वह पंजाब के एक बड़े मंत्री का पीए है और पंजाब में इस तरह के हूटर मान्य हैं। ट्रैफिक पुलिस हमीरपुर ने कार चालक को न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि वह निजी कार पर लाल, नीली बत्ती और हूटर नहीं लगा सकते। बार-बार कहने के बावजूद जब कार चालक नहीं माना तो पुलिस ने हूटर कार से निकाला और बस के टायर के नीचे रख दिया।


ग्रामीणों ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बारीगढ़ में आवासीय स्कूल खोलने की मांग

इसके साथ ही कार चालक का चालान काटा। हमीरपुर ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी पाल सिंह चंदेल ने कहा कि पंजाब नंबर की कार का चालक शहर में हूटर बजा रहा था। जब उसे रोका गया तो वह एक ट्रैफिक कर्मी से उलझ पड़ा। कार से हूटर निकाल कर सड़क पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, साथ ही उस व्यक्ति का एक हजार रुपये का चालान भी काटा गया है। खुद को एक नेता का पीए बताने वाले व्यक्ति की अकड़ हमीरपुर पुलिस ने तोड़ दी, साथ ही यह सबक भी सीखा दिया की कानून से ऊपर कोई नहीं है . 

प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये बनाये जा रहे हैं स्व-सहायता समूह


आपका Bundelkhand troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ