Banner

समर मूंग लेकर आया नया अवसर, किसानों ने दो माह में तैयार कर ली फसल


उच्च शिक्षा:10 जून से ओपन बुक पद्धति से होंगी स्नातक- स्नातकोत्तर परीक्षाएं, काॅलेजों में काॅपियां जमा करने बनाए जाएंगे केंद्र

छतरपुर

मध्यप्रदेश शासन एवं महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी के कुलपति के निर्देशानुसार स्नातक अंतिम वर्ष, स्नातकोत्तर प्रोफेशनल अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं जून में ओपन बुक पद्धति के माध्यम से आयोजित की जा रही हैं। परीक्षाएं 10 जून से प्रारंभ होकर 25 जून तक चलेंगी। परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए कोविड-19 के समस्त गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी महाविद्यालय को सौंपी गई है।

Government के तीस क्विंटल खरीद के नए फरमान से किसान हलकान

विक्रेताओं और समिति प्रबंधकों को निर्देश:एसडीएम बोले- हितग्राहियों को हर हाल में बांटें तीन माह का राशन, नहीं तो कार्रवाई

बड़ामलहरा

नगर परिषद के सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं एवं समिति प्रबंधकों की बैठक आयोजित हुई। एसडीएम विकास कुमार आनंद ने विक्रेताओं और समिति प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना काल में शासन हितग्राहियों को निशुल्क राशन वितरण करने के निर्देश हैं

वैक्सीनेशन के लिए रैली:जिले में "हमाओ घर और हमाई जिम्मेदारी' अभियान शुरू, ताकि कोरोना से मिले मुक्ति

छतरपुर

कोरोना संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन के द्वारा हमाओ घर हमाई जवाबदारी अभियान के तहत लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के चलते सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में महिला बाल विकास के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में हनुमान टौरिया के पीछे वार्ड नंबर 38, 39 और 01 में जागरूकता रैली निकाली गई

राशन सामग्री का वितरित:थाना प्रभारी ने जरूरतमंदों को राशन, बच्चों को चिप्स बांटा

छतरपुर

जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू के कारण गरीब राशन के लिए परेशान हो रहे हैं। इन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए पुलिस ने राशन सामग्री वितरित की। साथ ही पुलिस ने जरूरतमंदों को कोरोना कर्फ्यू के दौरान हर संभव मदद का भरोसा दिया। बमनौरा थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे ने पुलिस स्टाफ सहित गरीब व असहाय बुजुर्गों को राशन सामग्री वितरित की। साथ ही गरीब बच्चों को चिप्स के पैकेट वितरित किए

मुख्यमंत्री चौहान 6 लाख ग्रामीण पथ विक्रेताओं को देंगे एक-एक हजार रूपये की सहायता राशि

नियमों की अनदेखी:कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर तीन दुकानें सील

बड़ागांव धसान

थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार समझाइश देने के बाद भी लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है। नगर के मुख्य बाजारों में संचालित दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश थे, लेकिन किराना, कपड़ा सहित अन्य दुकानों को चोरी छिपे संचालित किया जा रहा था। जिस पर दुकानदार दुकान से सामान बेचते हुए पाए गए

सफाई मित्रों का सम्मान:सांसद ने नगर परिषद ओरछा के कर्मचारियों का किया सम्मान

टीकमगढ़

कमगढ़ लोकसभा सांसद डाॅ. वीरेंद्र खटीक ने गुरुवार को नगर परिषद ओरछा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर परिषद ओरछा के सभी कर्मचारियों एवं करोना योद्धा सभी सफाई मित्रों को पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।

उन्होंने भविष्य में युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यह लोग सच्चे योद्धा हैं, जो करोना काल में सुबह 5 बजे से रात तक गलियों-गलियों की सफाई का कार्य करते हैं। इनका सम्मान करना चाहिए जिससे इनका हौसला बढ़े। इसके बाद सांसद डाॅ. खटीक ने नगर परिषद ओरछा में संचालित दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया गया

साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई:कलेक्टर की सोशल मीडिया की आईडी हैक, रुपए मांगे

सागर

कलेक्टर दीपक सिंह की साेशल साइट्स की आईडी साइबर ठगों ने हैक कर ली है। साइबर ठग आईडी हैक कर फ्रेंड लिस्ट में जुड़े लोगों को मैसेज कर कलेक्टर के नाम से रुपयों की मांग कर रहे हैं। मामला सामने आते ही कलेक्टर दीपक सिंह ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है

मुख्यमंत्री चौहान: गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या नहीं हो

काेराेना हाॅट स्पाॅट:पहली लहर में हाॅट-स्पाॅट था कैंट क्षेत्र, इस बार सैनिटाइजेशन, टेस्टिंग व सर्वे से पाया काबू

सागर

कैंट क्षेत्र का सदर इलाका पिछले साल काेराेना हाॅट स्पाॅट था। यहां से सबसे ज्यादा केस सामने आए। इस बार कैंट प्रशासन ने सख्ती के साथ काेराेना राेकथाम के लिए अपने स्तर पर भी खासे प्रबंध किए हैं। दूसरी लहर में संक्रमण की तेज रफ्तार के बावजूद कैंट इलाके में पिछले साल के मुकाबले केस कम हैं।

खेती किसानी:किसानों ने 60 दिन में उगाई समर मूंग, रकबा भी हुआ दोगुना

दमोह

साल में दो फसलें लेने वाले किसानों के लिए इस बार समर मूंग नया अवसर लेकर आई है। मूंग की इस वैरायटी को किसानों ने दो माह में तैयार कर लिया। खास बात यह है कि जिले में इस मूंग का रकबा भी बढ़ गया है। पिछले साल दमोह में 19 सौ हेक्टेयर में मूंग की बोवनी हुई थी। लेकिन इस बार 39 सौ हेक्टेयर में इस फसल को लगाकर भाग्य आजमाया है। इसमें किसानों को सफलता भी मिली है। दमोह में पैदावार की संभावना को देखते हुए अब किसान शासन से दमोह में भी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी करने की मांग कर रहे हैं

‘सरकारी समर्थन’ की आस:10 हजार किसान इंतजार में, आज तौल का आखिरी दिन लेकिन ज्यादातर केंद्रों पर पहले ही खरीदी बंद

दतिया

मंडी में गल्ला व्यापारियों को कम दाम पर गेहूं न बेचना पड़े, इसलिए किसान समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए खरीद केंद्रों पर कई-कई दिनों तक कतार में लगे रहे। इसके बाद भी इस साल पंजीकृत 73 फीसदी किसानों से ही गेहूं खरीदा जा सका है। करीब 23 फीसदी यानि 10 हजार से अधिक किसानों के गेहूं की तौल अब तक नहीं हुई है। सरकार ने खरीदी के लिए तीन का समय बढ़ा दिया था

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ