Banner

मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से अधिकारियों की सांसे फूली


पहली बैठक के बाद प्रधानों को मिलेगा डोंगल

झांसी। ग्राम पंचायत की पहली बैठक के बाद ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को डोंगल दिया जाएगा। इसके बाद ही वे अपनी वित्तीय ताकत का इस्तेमाल कर सकेंगे। उधर, शपथ ग्रहण को लेकर पंचायती राज विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शपथ ग्रहण भले वर्चुअल माध्यम से कराई जाएगी लेकिन, प्रधानों को इसके लिए सार्वजनिक स्थानों तक आना होगा। 

पंचायती राज विभाग ने 25 एवं 26 मई की शपथ ग्रहण की तारीख तय की है। शासनादेश के मुताबिक शपथ ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी लेकिन, इसके लिए शर्त भी तय की गई है। नवनिर्वाचित प्रधान निजी आवास पर शपथ नहीं ले सकेंगे। शपथ के लिए उनको गांव के पंचायत भवन, किसी सार्वजनिक स्थान अथवा विद्यालय आना होगा। यहीं से वह शपथ ले सकेंगे

मुख्यमंत्री चौहान: नर्मदापुरम संभाग को 31 मई तक कोरोना मुक्त करें

आननफानन में चंद घंटे पहले बुलाए गए पेंटर, रंगवाना पड़ा स्वास्थ्य केंद्र

झांसी। मुख्यमंत्री का अचानक ग्राम गढ़मऊ जाने का कार्यक्रम तय हुआ। उन्हें निगरानी समिति के सदस्यों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बातचीत करना था। कार्यक्रम के तय होते ही अफसरों ने आनन - फानन में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को टीम दौड़ाईं। उप स्वास्थ्य केंद्र की रंगाई- पुताई कराई

तीसरी लहर के लिए तैयारी पूरी करे अधिकारी

उरई। मंडल में कोविड-19 की तैयारी की समीक्षा के लिए झांसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को तीसरी लहर से निपटने की तैयारी को पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के स्वस्थ्य अधिकारियों से कोविड 19 को लेकर जिला प्रशासन द्रारा किए गए कार्यो की बिंदुवार समीक्षा की।

बैंक अधिकारी बन पूछा ओटीपी, खाते से उड़ाए सात लाख

एट। कस्बे में एक ठग ने अधिकारी बनकर, बैंक डिटेल की जानकारी लेने के बाद फायर ब्रिगेड से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर के खाते से सात लाख रुपये पार कर दिए। जब उसने एटीएम से स्टेटमेंट निकाला तो खाते से रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग : भोपाल को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त करने में जनता का सहयोग जरूरी

86 ग्राम पंचायतों का नहीं शुरू होगा कार्यकाल

चित्रकूट। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण की तारीख आ चुकी है। यह सब पहली बैठक 27 मार्च को ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ लेंगे। इसी के साथ उनका कार्यकाल शुरू हो जाएगा। वहीं जिले में 86 प्रधान ऐसे है जिनको निर्वाचित ग्राम पंचायत के सदस्यों की संख्या पूरी न होने के कारण उन्हें शपथ नहीं दिलाई जाएगी 

डीपीआरओ राज बहादुर ने बताया कि जिले मेें 86 ग्राम पंचायतों में दो तिहाई सदस्य निर्वाचित नहीं है। जिससे विकास खंड कर्वी में 22, मानिकपुर में 25,रामनगर में 13, पहाड़ी 20 व मऊ में 8 ग्राम पंचायत है। जिससे यहां के प्रधान अभी शपथ नहीं ले पायेंगे। इसके लिए दोबारा चुनाव की तारीख घोषित होगी तब शेष पदों के लिए नामांकन होगा।

भूसा बैंकों में दस हजार क्विंटल से ज्यादा का भंडार

चित्रकूट। जिले की अन्ना मवेशी समस्या से परेशान प्रशासन ने इस बार गोशालाओं के लिए भूसा बैंक के माध्यम से भूसा संकलन का काम शुरू किया है। पशु विभाग के डाक्टर व कर्मचारी भी इस काम में सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गोशालाओं के संचालक लगातार भूसा बैंक में भूसे का संकलन करा रहे हैं। जिले के 33 भूसा बैंकों में 10 हजार 537 क्विंटल भूसे का संकलन हो चुका है

दवा-ऑक्सीजन की कमी नहीं, लापरवाही पर कार्रवाई

बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास भवन स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का रविवार को निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों से मुख्यमंत्री ने कामकाज की जानकारी ली। यहां पहुंचे सीएम ने कर्मचारियों से सवालों की झड़ी लगा दी, लेकिन कर्मियों ने भी बिना झिझक सीएम के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया

हरियाली से संवारे जाएंगे 108 मंदिर

बांदा। जिले के 108 मंदिरों को हरियाली से सरसब्ज करते हुए संवारा जाएगा। हरेक मंदिर में 108 पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण को परवान चढ़ाने वाला यह कार्य बारिश के मौसम जुलाई माह से शुरू होगा। लगभग 11 हजार पौधे मंदिर परिसरों मेें लगाए जाएं

प्रशासन के आदेश पर अनावश्यक घूमने वाले लोगों की एंटीजन किट से की जा रही जांच

गांव में सफाई न करने पर एक सफाईकर्मी रोका वेतन, दूसरे से मांगा स्पष्टीकरण

महोबा। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने गांवों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी। गंदगी मिलने पर एक सफाईकर्मी का वेतन रोक दिया और दूसरे से स्पष्टीकरण तलब किया है।

टीकाकरण को लेकर गांव पहुंची टीम से ग्रामीणों ने की नोकझोंक

कुलपहाड़ (महोबा)। टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण कई गांवों में टीकाकरण टीम को विरोध झेलना पड़ा। महिलाओं ने आशा कार्यकर्ताओं से नोकझोंक की। भटेवरा खुर्द व ठठेवरा के ग्रामीणों टीकाकरण कराने से इनकार कर दिया और मौत न होने का लिखित में अफसरों से मांगा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं लमोरा गांव में उप जिलाधिकारी और प्रशासन की उपस्थिति में पड़ोसियों ने अपने दरवाजे बंद कर टेस्टिंग कराने से मना कर दिया।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ