Banner

Congress Officials ने पूर्व CM KamalNath के विरुद्ध दर्ज FIR वापस लेने हेतु ज्ञापन सौपा


एफआईआर दर्ज:बाजना और बीरों से आया 600 बोरी खराब गेहूं पकड़, प्रभारी व सर्वेयर पर एफआईआर

छतरपुर

समर्थन मूल्य पर खरीदी के आखिरी चरण में जमकर पुराने और घुने गेहूं की खरीदी चल रही है। बाहर से पुराना गेहूं खरीदी केंद्रों में आता है, जिसे धड़ल्ले से खरीदा जा रहा है। समिति प्रबंधक, केंद्र प्रभारी प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। पुराना और घुना गेहूं रातों रात वेयर हाउसों में भेजा जा रहा है

मंत्री पटेल: बन्द नल-जल योजनाओं को चालू कराएं

कोरोना इफेक्ट:कोरोना से एक मौत, 11 नए संक्रमितों से अधिक 48 मरीज स्वस्थ हुए

छतरपुर

जिले में कोरोना के केसों में गिरावट आई है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। बुधवार को भी शहर के नर्मदा अस्पताल में एक मरीज की कोरोना महामारी के कारण मौत हो गई। हालांकि नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक है। जहां बुधवार को 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं वहीं 48 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं।

नौगांव से खबर:महिला ने महाराजपुर विधायक से सोशल मीडिया पर अश्लीलता की, फिर बदनाम करने की दी धमकी

छतरपुर

महाराजपुर विधायक को अज्ञात महिला द्वारा सोशल मीडिया चैटिंग के जरिए अश्लील हरकत करने और फिर उन्हें बदनाम करने की धमकी देने, 5 लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। विधायक की शिकायत पर गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और आइपीसी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार्यक्रम:अगर प्रकृति का नहींं मिले सहयोग, पल भर जी सकते नहीं: द्विवेदी

छतरपुर

बकस्वाहा में हीरा उत्खनन के लिए करीब 2 लाख से अधिक हरे पेड़ काटे जाने का विरोध पूरे देश में हो रहा है। अब कवियों और साहित्यकारों ने जंगल बचाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। बीते रोज बकस्वाहा के जगल बचाने ऑनलाइन अखिलभारतीय कवि सम्मेलन “एक शाम प्रकृति के नाम’’ का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से जंगल खत्म किए जाने का पुरजोर विरोध किया।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह: दमोह में जून में लगेगी सीटी स्कैन मशीन और तैयार हो जायेगा आक्सीजन प्लांट

लेटलतीफी:जिला अस्पताल में 21 दिन में लगना था ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 39 दिन में सिर्फ शेड ही बना पाए

टीकमगढ़

जिला अस्पताल में मरीजाें के लिए ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए जिला अस्पताल में 21 दिन में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाना था, लेकिन 39 दिन बीत जाने के बाद सिर्फ शेड दिखाई दे रहा है। प्लांट के लिए विदेश से आने वाली मशीनें मुंबई तक पहुंच गईं, जिनका टीकमगढ़ पहुंचना अभी बाकी है। यह मशीनें कब तक आएंगी, इसके बारे में अभी कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है

नौतपा का दूसरा दिन:पारा 40 डिग्री के पार, यास तूफान के चलते बारिश के आसार

टीकमगढ़

एक सप्ताह पहले ताऊ-ते तूफान के असर के चलते 20 मई को पानी गिरने से तापमान 31.2 डिग्री तक पहुंच गया था। लेेकिन इसके बाद से लगातार दिन के तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है। नौतपा के दूसरे दिन अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में और वृद्धि देखने को मिलेगी

दीवार से निकले अंग्रेज जमाने के सिक्के:सागर में मकान तोड़ते समय चांदी के 104 साल पुराने 30 सिक्के मिले, युवक ने छुपा लिए थे, गिरफ्तार

सागर

सागर के कैंट थाना क्षेत्र के मढ़िया विट्ठल नगर के पास मकान की दीवार तोड़ते समय गड़ा धन मिला है। दीवार में महारानी विक्टोरिया शासनकाल के चांदी के 30 सिक्के मिले हैं। सिक्के मिलने पर मकान तोड़ने का काम कर रहा मजदूर सिक्के लेकर घर चला गया और छिपाकर रखे लिए। मामला उजागर होते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और 30 चांदी के सिक्के बरामद किए। साथ ही युवक को गिरफ्तार किया है।

मकान से मिले सिक्के सन् 1917-18 के बीच के हैं। सिक्कों पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर बनी हुई है। इसलिए यह सिक्के विक्टोरिया शासनकाल के होना माने जा रहे हैं। वर्तमान में उक्त चांदी के सिक्कों की कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

बुंदेलखंडी कहावतें

कोचिंग संचालक बना नकली पुलिस अधिकारी:खाकी पेंट पहन और कमर में एयरगन लगाकर हाइवे पर वाहनों से कर रहा था वसूली, असली पुलिस ने पकड़ा

सागर

सागर के खुरई क्षेत्र में रजवांस चौकी पुलिस ने नकली खुफिया पुलिस अधिकारी बनकर हाइवे पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे बदमाश को पकड़ा है। युवक खाकी पेंट पहने और कवर में पिस्टलनुमा एयरगन रखे था। पूछताछ में आरोपी कोचिंग का संचालक निकला है

नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन:पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस ले सरकार: कांग्रेस

इंदरगढ़

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इंदरगढ़ के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार दीपक यादव को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान नेता प्रतिपक्ष एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष अमित पचौरी व अन्य नेताओं के ज्ञापन के आधार पर पंजीबद्ध की गई है, यह रिपोर्ट पूर्णता राजनीति से प्रेरित है

सनकुआं धाम में किया गया आयाेजन:कोरोना मुक्त कराने के लिए किया हवन यज्ञ

सेंवढ़ा

ब्रह्मा जी के मानस पुत्रों सनक, सनंदन, सनातन, सनत कुमार की पावन तपोभूमि सनकुआं धाम में गायत्री परिवार के आव्हान पर गहोई समाज महिला मंडल अध्यक्ष उमा- राजेश तरसौलिया ने देश को कोरोना मुक्त करने के लिए सपरिवार हवन किया। उमा तरसौलिया ने कहा कि ऋग्वेद के अनुसार हवन करवाना बेहद फायदेमंद माना जाता है, इससे घर की पवित्रता बरकरार रहती है

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ