Banner

MP Government ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तारीख बढ़ाकर कर दी 28 मई


भारतीय सेना की सेवा:आर्मी ने झांसी से छतरपुर आकर सुधारे जिला अस्पताल के वेंटीलेटर; जिस काम में ढाई लाख रुपए का खर्च आता, सेना ने फ्री में कर दिया

छतरपुर

कोरोना संक्रमण के काल में सेना कई तरीकों से लोगों की मदद कर रही है। छतरपुर में जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार के दौरान खराब हो गए अनेक उपकरणों को मंगलवार को झांसी से आए सेना के तकनीशियनों ने सुधार दिया। वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पैनल सहित अनेक उपकरणों के खराब होने से अस्पताल प्रबंधन को कोविड संक्रमितों के उपचार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। थल सेना की व्हाइट टाइगर डिवीजन के प्रयास से इन्हें मंगलवार को सुधार लिया गया।

सिविल सर्जन डॉ. लखन तिवारी ने कहा कि वेंटीलेटर्स, कंसंट्रेटर जैसे जरूरी उपकरणों की मरम्मत कर सेना ने बड़ी सहायता की है। इससे जरूरतमंदों के इलाज में निसंदेह मदद मिलेगी।

एडीजी डी.सी.सागर: आईआरएडी एप के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश पुलिस शिखर की ओर

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में गड़बड़झाला:नियमों को ताक पर रखकर पुराने और घुने गेहूं की हो रही खरीदी

छतरपुर

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी अंतिम पड़ाव पर है, इन अंतिम दिनों में जमकर धांधली सामने आ रही है। अब तक कछुआ चाल से हुई खरीदी में अंतिम दिनों में इकदम उछाल आ गया। खरीदी केंद्रों के जिम्मेदार सैटिंग के माध्यम से अपने चहेतों, व्यापारियों को उपकृत कर रहे हैं। अंतिम दिनों में सारे नियम कानून को ताक पर रखकर पुराना और घुना गेहूं खरीदा जा रहा है

नौतपा शुरू:पारा 41.2 डिग्री रहा, बारिश से धुल जाएंगे नौतपा

छतरपुर

नौतपा का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। नौतपा का श्रीगणेश 41.2 डिग्री तापमान से हुआ, पहले दिन 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जो पिछले साल की तुलना में 6 डिग्री कम है। पिछले वर्ष नौतपा के पहले दिन तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। नौतपा के पहले दिन मंगलवार को दिन करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलीं।

बकस्वाहा ग्राउंड रिपोर्ट:10 साल में पेड़ों को नहीं हुआ नुकसान, नई कवायद में लाखों पेड़ों पर संकट

यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर बकस्वाहा के जंगल में करीब पौने चार सौ हेक्टेयर क्षेत्र में हीरा निकालने के लिए चल रही मशक्कत के बाद आदिवासियों और ग्रामीणों के जीवन पर पड़ने वाले असर को लेकर सभी आशंकित हैं। करीब 10 साल तक ऑस्ट्रेलियन कंपनी रियो टिंटो ने बकस्वाहा में खनन का काम किया और उसके कामकाज के तौर-तरीकों से स्थानीय लोगों में अच्छे अनुभव हैं, लेकिन वे पूरे जंगल को काटकर खनन किए जाने की कथित नई प्रक्रिया को लेकर चिंतित हैं। यही वजह है कि इसके खिलाफ जनजागरुकता अभियान जैसा छेड़ दिया है।

खजुराहो में आपदा प्रबंधन की बैठक:वैक्सीनेशन अभियान में रोड़े अटकाने वालों पर होगी कार्रवाई: कलेक्टर

खजुराहो

नगर परिषद खजुराहो के सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई। बैठक में मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि देश आबाद हो और हम सब बर्बादी से बचें, हमारी आर्थिक आजादी पुनः बहाल हो, तो हमें किसी के भी बहकावे में न आकर प्राथमिकता से वेक्सीनेसन करवाना होगा। इसी में देश का और खुद का भला है। कलेक्टर ने अधिकारियों को इंगित करते हुए कहा कि वेक्सीनेसन की रफ्तार कम है, 45 प्लस के लोगों को वेक्सीनेसन के लिए तैयार नहीं कर पा रहे। जो आपकी कार्यशैली को दर्शाता है कि वेक्सीनेसन अभियान में लापरवाही हो रही है

मुख्यमंत्री चौहान : ऐसी रणनीति बनाएँ कि कहीं भी संक्रमण बढ़े नहीं

सीएम का संवाद:मुख्यमंत्री ने टीकमगढ़ जिले के सिमराखुर्द गांव के श्रमिक से किया संवाद

टीकमगढ़

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपका संबल-आपकी सरकार योजना के अंतर्गत 11 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 112.813 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। इसके तहत टीकमगढ़ जिले में 40 हजार 658 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खातों में 4 करोड़ 6 लाख 58 हजार रुपए की राशि अंतरित की गई

सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक ने किया सम्मान:सांसद ने कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे सफाईकर्मियों का किया सम्मान

टीकमगढ़

कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे सफाईकर्मियों का टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक ने नजरबाग के पास सम्मान किया। लोगों को वैक्‍सीनेशन के लिए प्रोत्साहन के साथ ही जिले भर में जो डाॅक्टर, नर्श प्रशा‍सनिक अधिकारी और विशेष तौर पर हमारे सफाई कर्मचारी जिनके ऊपर इस समय बडी जिम्मेदारी है, वो नगर की सफाई के साथ ही जिन मरीजों की मृत्‍यु कोरोना से हुई है उनका दाह संस्कार अपनी जान हथेली पर लेकर कर रहे हैं। ऐसे समय पर हम सबका फर्ज बनता है कि उनकी हौसला अफजाई की जाए।

ये जनता कर्फ्यू नहीं:संविदा कर्मचारियों के विरोध की ताली-थाली है

सागर

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सोमवार से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। जिसके दूसरे दिन जिले के सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा अधिकारी व कर्मचारियों हड़ताल करते हुए लाखा बंजारा झील के सूखे हिस्से में पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तालियां और थालियां बजाकर विरोध प्रदर्शन किया

सोशल मीडिया में न डालें टीकाकरण प्रमाण पत्र, दुरूपयोग की आशंका

प्रमाण-पत्र बनने में अड़ंगा:भाजपा महिला कार्यकर्ता की सागर में मौत, अब मृत्यु प्रमाण-पत्र बनने में अड़ंगा

दमोह 

कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन अब मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए भटक रहे हैं। लेकिन जिले की सीमाएं और अस्पताल और नगर पालिका क्षेत्र के बीच मौत होना प्रमाण-पत्र बनने में अड़ंगा डाल रहा है। ऐसा ही एक मामला हटा निवासी भाजपा की महिला कार्यकर्ता का सामने आया है।

जिसकी मौत कोरोना से होने पर अब तक मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं बन सका है। हटा निवासी अनीता पति दिलीप खटीक की मौत 1 मई को हुई थी। लेकिन मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने उनके पति कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं

समर्थन मूल्य पर खरीदी:28 हजार किसान ही तुलवा सके गेहूं, 12 हजार किसानों को नहीं मिलेगा ‘सरकार का समर्थन’

इंदरगढ़/भांडेर/दतिया

मप्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तारीख बढ़ाकर अब 28 मई कर दी है लेकिन इन तीन दिनों में सिर्फ उन किसानों की ही फसल तुलेगी जिन किसानों के मैसेज एक्सपायरी हो गए हैं यानी तौल की तय तारीख निकल गई है या फिर आधी फसल बेचने के बाद बाकी फसल की तुलाई से पहले मैसेज एक्सपायरी हो गया। ऐसे सिर्फ 348 किसान ही हैं।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ