Banner

Private Hospitals की अवैध वसूली पर कैसे लगेगी लगाम? प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान



महंगाई की मार:100 पार हुआ पेट्रोल, आम नागरिकों पर एक और बोझ; वर्ष 2021 के बीते पांच महीने में पेट्रोल के दामों में 9 रुपए का हुआ इजाफा

छतरपुर

हर सप्ताह पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार हो गए हैं। लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम नागरिकों पर एक बार फिर बोझ बनकर सामने आई हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में राज्य का टैक्स शामिल है। जिससे लगातार पेट्रोल के भाव चढ़ते जा रहे हैं। वर्ष 2021 के पांच महीनों में देखें तो पेट्रोल-डीजल कीमत पर 9 रुपए की इजाफा कर दिया गया है। लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। एक ओर आम नागरिकों के गले में कोरोना महामारी फंसी हुई है।

वहीं दूसरी ओर मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है। 

Damoh: बीजेपी की हार के बाद ऐक्शन,सिद्धार्थ सहित 5 को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

चार लोगों की जिला अस्पताल में मौत:हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीज, 30 घंटे में हो रही मौत

छतरपुर

जिला अस्पताल सहित भोपाल में जिले के कोरोना संक्रमितों की लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल के कोविड वार्डों में भर्ती होने वाले मरीज की ज्यादा हालत बिगड़ने पर पहुंच रहे हैं। इस कारण 30 घंटे के अंदर शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी के चलते मौत हो रही है। जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटे में तीन महिलाओं सहित 4 की मौत हो गई। यह सभी मरीज 30 घंटे पहले ही कोविड वार्ड में भर्ती हुए थे।


पृथ्वीपुर में पुलिस की सख्ती:लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन लोगों को अस्थाई जेल

छतरपुर

नगर सहित सम्पूर्ण जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और प्रशासन द्वारा बार-बार नागरिकों से अपील करने के बावजूद भी घरों से बाहर निकल रहे है। जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है। शुक्रवार को एसडीओपी संतोष पटेल, थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी, सीएमओ प्रदीप ताम्रकार सहित संयुक्त अमले के द्वारा फुव्वारा तिराहा पर आवारा बगैर किसी कार्य के घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ की, लेकिन उन लोगों के द्वारा सही जबाव नहीं देने पर उन्हें खुली जेल में रखा गया। तीन लोगों को खुली जेल में रखकर सजा दी गई


प्रशासन की कार्रवाई:समर्थन मूल्य पर बिकने यूपी से आ रहा गेहूं, हरपालपुर खरीदी केंद्र पर पकड़ा गया, जब्त

छतरपुर/ हरपालपुर

कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठा कर व्यापारी और किसान यूपी से गेहूं लाकर यहां एमपी के खरीदी केंद्रों पर स्थानीय किसानों के पंजीयन पर बेचते हैं। बीते रोज यूपी से ट्रैक्टर में हरपालपुर बिकने के लिए आए व्यापारियों के 35 क्विंटल गेहूं को नौगांव तहसीलदार ने पहुंच कर जब्त किया। वहीं ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करवाया है। यूपी से जुड़े खरीदी केंद्रों पर बड़ी मात्रा में व्यापारी गेहूं लाकर यहां के किसानों के पंजीयन पर बेच कर मुनाफा कमा रहे है

जिला अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हुई वंटिलेटर की व्यवस्था

घुवारा में राशन वितरण में धांधली:पर्ची धारी उपभोक्ताओं को केवल दो माह का मिला खाद्यान्न, चावल भी नहीं दिया

छतरपुर

क्षेत्र की सहकारी समितियों से जुड़ी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर वितरण प्रणाली में जमकर धांधली की जा रही है। दुकान संचालक कोरोना काल में राशन पर्ची धारकों के खाद्यान्न में कटौती कर गोलमाल कर रहे हैं। बडामलहरा विधानसभा क्षेत्र में 19 सेवा सहकारी समितियां पंजीकृत हैं। समितियों के अंतर्गत बडामलहरा, घुवारा व बकस्वाहा तहसील क्षेत्र में 119 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें हैं। बडामलहरा, घुवारा व बकस्वाहा नगरीय इलाके में 7 उपभोक्ता भंडारों के माध्यम से ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में 49 हजार 31 कार्डधारी पंजीकृत हैं


कोरोना कर्फ्यू:17 मई तक बस, मैजिक, ऑटो रिक्शा आदि प्रतिबंधित, सुबह 7 से 10 तक होम डिलेवरी

टीकमगढ़

जिले में 17 मई की सुबह 6 बजे कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। कर्फ्यू बढ़ाने के दौरान नियमों में भी बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन ने शादी समारोह, शव यात्रा, उठावना व मृत्यु भोज पर 31 मई तक प्रतिबंध लगाया है।


चेतावनी:मांगे पूरी नहीं हुईं तो सचिव संगठन कल से कलम बंद कर हड़ताल पर जाएगा

बल्देवगढ़

जनपद पंचायत के सचिव व सहायक सचिव ने अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर 9 मई से कलम बंद एवं कार्यालय बंद करने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। सचिव व सहायक सचिवों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना? योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अवैध वसूली पर उतरे निजी अस्पताल:ये दादागिरी नहीं तो क्या है? मरीज से एक दिन का 20 हजार वसूला, ऑक्सीजन सिलेंडर भी छीना

सागर

निजी अस्पताल अब अवैध वसूली व दादागिरी पर उतर आए हैं। राहतगढ़ बस स्टैंड स्थित चिरंजीवी हॉस्पिटल में कोविड मरीजों से एक दिन का चार्ज 20 हजार रुपए वसूला जा रहा है। मरीज के आते ही परिजनों से रुपए एडवांस जमा करा लिए जाते हैं। इसके बाद ही इलाज शुरू होता है। मरीज जितने दिन तक अस्पताल में भर्ती रहता है।

उतने दिन तक हर रोज 20 हजार रुपए परिजनों से अस्पताल में जमा कराए जाते हैं और इन रुपयों के बिल भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को नहीं दिए जाते। इससे उन्हें मालूम ही नहीं रहता कि अस्पताल प्रबंधन ने किस इलाज व किस जांच के कितने रुपए चार्ज किए हैं


जानलेवा साबित हुआ दमाेह उपचुनाव:चुनाव प्रशिक्षण और मतदान में संक्रमित हुए 200 शिक्षक, 14 की मौत; अब भी 100 शिक्षक संक्रमित, इनमें से 20 की हालत गंभीर

दमोह

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में दमोह उपचुनाव कराना जानलेवा साबित हो गया है। चुनाव कराने के लिए दमोह जिले के 800 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई थी। इनमें से 200 शिक्षक चुनावी प्रशिक्षण लेने और इसके बाद मतदान कराने में संक्रमित हो गए। अब तक 14 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। ये मौतें 36 दिन में हुई। 100 शिक्षक अब भी कोरोना से सांसों की जंग लड़ रहे हैं। इनमें 20 की हालत गंभीर है।


सेना ने संभाली कमान:कोरोना के चिकित्सीय उपकरणों की मरम्मत करेगी सेना; झांसी की 631 ईएमई बटालियन के जवान पहुंचे अस्पताल

दतिया

कोरोना के इलाज में चिकित्सीय उपकरणों की कमी न हो। इसकी जिम्मेदारी अब सेना के जवान संभालेंगे। झांंसी की 631 ईएमई बटालियन ने यह जिम्मेदारी संभाली हैं। सेना के जवान दो बार जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज का दौरा कर चुके हैं। पल्स ऑक्सीमीटर, ईसीजी मशीन सहित अन्य खराब उपकरणों की जानकारी लेकर उन्हें मरम्मत के लिए ले गए। यहीं नहीं जिला अस्पताल में लगे अन्य उपकरणों की देखरेख भी सेना करेगी। ताकि किसी उपकरण के खराब होने पर उसकी मरम्मत में किसी प्रकार की परेशानी न हो


आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ