Banner

हौसले और जिंदगी जीने की इच्छाशक्ति के दम पर 3 साल की Ananya ने जीती Corona की जंग


मौसम विभाग का अनुमान:रात में हुई बारिश, तेज आंधी चलने से 100 पेड़ धरासायी

छतरपुर

रात में रिमझिम बारिश हुई, वही तेज आंधी चलने से घुवारा क्षेत्र में करीब एक सैकड़ा पेड़ धरासायी हो गए। रात में बारिश होने से गुरुवार दिन का तापमान 3 डिग्री नीचे आ गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री रहा। लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन उमस ने बेहाल किया। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जाेरदार बारिश होने का अनुमान है। जिले में मानसून आ चुका है, रोज जिले में किसी न किसी क्षेत्र में बारिश हो रही है। बुधवार रात छतरपुर में रिमझिम बारिश हुई, वहीं गुरुवार को खजुराहो क्षेत्र में बारिश हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री था, वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.8 और न्यूनतम तापमान 24.0 दर्ज किया गया

दिव्यांग बच्चों के लिये भोपाल को मिली अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की सौगात

मंदिर के कपाट खुले:15 माह बाद खुले जटाशंकर धाम मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं ने की पूजा

छतरपुर 

प्रसिद्ध तीर्थ एवं पर्यटन स्थल श्री जटाशंकर धाम में मुख्य मंदिर के कपाट गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। यहां कोरोना काल की पहली लहर आरंभ होने के समय 19 मार्च 2020 से श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश बंद था। पिछले साल लॉकडाउन हटने के बाद लोगों को मंदिर के बाहर से ही दर्शन करवाए जा रहे थे

पैरामेडिकल और नर्सिंग सत्र जुलाई से होगा शुरू:मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग कक्षाएं जुलाई से शुरू करने के निर्देश दिए

छतरपुर

मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग कक्षाएं जुलाई से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रों का प्रवेश के समय अनिवार्य रूप से टीकाकरण सुनिश्चित करें। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तीनों ही विधाओं में प्रवेश लेने वाले छात्रों को पहले हफ्ते कोरोना प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मुक्तिधाम निर्माण का भूमि पूजन:4 करोड़ 50 लाख की लागत से 151 फीट ऊंचे पंचदेव मंदिर निर्माण का भूमिपूजन

छतरपुर

नगर के समीपी ग्राम नन्ही मऊ (तिंदनी) में सूरज हीरा फाउंडेशन द्वारा बनवाए जाने वाले मंदिर और मुक्तिधाम निर्माण का भूमि पूजन हुआ। सबसे पहले कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी सचिन शर्मा व जनप्रतिनिधियों ने मिशन ग्रीन के तहत 11 पौधे रोपित किए। इसके बाद 4 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे पंच देव मंदिर का भूमि पूजन एवं आधुनिक तकनीक युक्त मुक्तिधाम का भूमि पूजन किया

सशक्त अधोसंरचना से आत्म-निर्भरता के लक्ष्य की पूर्ति होगी - लोक निर्माण मंत्री भार्गव

बच्ची ने कोरोना दी मात:हौसले के बल पर 3 साल की अनन्या ने जीती कोरोना की जंग

छतरपुर 

बड़ामलहरा अनुविभाग की एक 3 वर्ष की बच्ची ने कोरोना की जंग जीत ली है। वह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गई है। कोरोना वैश्विक महामारी ने देश में कई परिवार उजाड़ दिए, कई बच्चों के पालनहार छीन लिए। लेकिन बड़ामलहरा अनुविभाग की एक 3 वर्ष की बच्ची अनन्या प्रजापति एक ऐसा उदाहरण बनकर सामने आई है कि अगर जिंदगी जीने की इच्छाशक्ति, बीमारी से लड़ने का साहस और परेशानी से बाहर निकलने का साहस हो तो कोई भी जंग इंसान जीत जाता है। बड़ामलहरा अनुभाग की ग्राम पंचायत लिधौरा के सलैया गांव के नीलेश प्रजापति की 3 वर्षीय पुत्री अनन्या प्रजापति की रिपोर्ट 10 जून को कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसे इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर बड़ामलहरा में भर्ती किया गया था। उचित चिकित्सीय इलाज, परामर्श और देखभाल से बच्ची अनन्या गुरुवार को कोरोना की जंग जीतकर डिस्चार्ज हुई है।

अनलॉक 2:निवाड़ी में सुबह 6 से रात 8 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध

निवाड़ी

जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सुझाव अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष भार्गव ने जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में 17 जून की सुबह 6 से 30 जून 2021 की रात 12 बजे तक के लिए नए आदेश जारी किए हैं। जिसमें सभी राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है एवं स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक कोचिंग संस्थानों को प्रतिबंधित किया है

कुंडेश्वर में एक दिन में 360 का वैक्सीनेशन:कुंडेश्वर में 90% से ज्यादा वैक्सीनेशन, अफसराें ने खुद के वाहन से बुलवाया

टीकमगढ़

ग्राम पंचायत कुंडेश्वर शिवपुरी में अब तक 90 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। जबकि टीकमगढ़ जिले में अभी तक 16.47 फीसदी लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाया है। यह आंकड़ा भी मप्र में अब तक हुए वैक्सीनेशन से करीब 8.52 फीसदी कम है। सूत्रों की मानें तो जिले में लगातार वैक्सीन की कमी के चलते तेजी से लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है

ओपन बुक परीक्षा:कियोस्क संचालक ने पैसे लेकर नहीं भरी फीस, छात्रा का साल खराब न हो इसलिए कॉलेज ने मांगी विशेष अनुमति

सागर

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय से संबंद्ध जिले के सभी 17 शासकीय कॉलेजों में ओपन बुक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जिसके चलते गुरुवार को कला संकाय के यूजी और पीजी विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने के िलए कॉलेजों में बुलाया गया था। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकेगा। लेकिन कॉलेजों में काउंटरों की संख्या बढ़ाने से ऐसी स्थितियां निर्मित नहीं हुईं। आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में 1550 विद्यार्थियों में से 324 ने महाविद्यालय पहुंचकर कॉपियां जमा कीं। वहीं अन्य 16 महाविद्यालयों में भी कला संकाय के 20 फीसदी से अधिक विद्यार्थी कॉपियां जमा करने पहुंचे।

बी विथ योगा-बी एट होम थीम के साथ मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सागर DM की फिर बनाई फेक ID:साइबर ठगों ने 21 दिनों में दूसरी बार कलेक्टर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया, साइबर सेल में शिकायत

सागर 

साइबर ठगों ने सोशल साइट्स पर एक बार फिर सागर कलेक्टर दीपक सिंह की फेक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है। फेसबुक पर फेक आईडी बनाए जाने की सूचना लगते ही कलेक्टर सिंह ने लोगों को आगाह किया है कि वे न तो इस आईडी से किसी तरह का कोई आग्रह स्वीकार करें और न ही किसी को पैसे ट्रांसफर करें। मेरी नकली प्रोफाइल को लेकर लोग सावधान रहें। मामले में कलेक्टर सिंह ने साइबर सेल में फर्जी आईडी के संबंध में शिकायत की है। पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

बाजार में चहल पहल बढ़ी:इस माह कई योग, पुष्य नक्षत्र में खरीदी पर कर्फ्यू का ग्रहण

दमोह

अब पूरा बाजार खुल गया है। बाजार में चहल पहल भी बढ़ गई है। शादियों का सीजन भी अभी चल रहा है, जुलाई तक शुभ मुहुर्त भी हैं। इस बीच व्यापारियों को ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद है। शादियों के लिए शुभ मुहूर्त के अलावा जून में खरीदी के कई शुभ मुहूर्त भी पड़ रहे हैं। इनमें सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, रवि पुष्य योग, द्विपुष्कर कुमार और राजयोग मुख्य हैं

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ