Banner

मुख्यमंत्री चौहान दतिया, भोपाल और सीहोर में करेंगे महाअभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 जून को दतिया, भोपाल और सीहोर जिले में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ करेंगे। इसी क्रम में मंत्रि-परिषद के सदस्य भी अपने-अपने प्रभार के जिलों में महाअभियान का शुभारंभ कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित कर लोगों को शपथ भी दिलवाएंगे।

महाअभियान में जन-भागीदारी जुटाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौतरफा प्रयास

किस जिले में मौजूद रहेंगे मंत्री

कोरोना संक्रमण के विरूद्ध 21 जून को प्रारंभ हो रहे टीकाकरण महाअभियान में राज्य सरकार के केबिनेट और राज्य मंत्री भी अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। मंत्री सर्वश्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में, गोपाल भार्गव रहली में, तुलसीराम सिलावट इंदौर में, विजय शाह खालवा में, जगदीश देवड़ा मंदसौर में, बिसाहूलाल सिंह इच्छावर में, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में, भूपेन्द्र सिंह खुरई में, मीना सिंह मांडवे उमरिया में, कमल पटेल हरदा में, गोविंद सिंह राजपूत सुरखी में, बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना में, विश्वास सारंग भोपाल में, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन व विदिशा में, डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना में, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में, प्रेम सिंह पटेल बड़वानी में, ओमप्रकाश सकलेचा नीमच में, उषा ठाकुर महू में, अरविंद भदौरिया होशंगाबाद में, डॉ. मोहन यादव उज्जैन में, हरदीप सिंह डंग सुवासरा (मंदसौर) में, राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह धार में, भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण में, इंदर सिंह परमार सुजालपुर में, रामखेलावन पटेल सतना व रीवा में, रामकिशोर (नानो)कावरे बालाघाट में, बृजेन्द्र सिंह यादव मुंगावली में, सुरेश धाकड़ राठखेड़ा पोहरी (शिवपुरी) तथा मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया भिण्ड में शुभारंभ करेंगे और प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।

वैक्सीन सेंटर्स को सजाया सँवारा है

टीकाकरण महाअभियान के लिये बनाये गये सात हजार वैक्सीन सेंटर्स को सजाया सवारा गया है। इन केन्द्रों पर वैक्सीनेशन के लिये आने वाले व्यक्तियों की सुविधा की सभी माकूल व्यवस्थाएँ भी की गई है। प्रत्येक केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मी और वॉलेंटियर्स भी तैनात किये गये है, जो वैक्सीनेशन की व्यवस्था के साथ लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवायेंगे और वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित भी करेंगे।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

जनसम्पर्क विभाग - यहां पाएं जनसंपर्क विभाग की सारी अपडेट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ