Banner

CBSE Students के लिए अच्छी खबर अब Online Practical Exam दे सकेंगे विद्यार्थी


2 दिन में स्पष्टीकरण न देने पर होगी कार्रवाई:लापरवाही करने वाले 46 प्राचार्यों को नोटिस

जिले में 15 जून से छात्रों को स्कूलों में प्रवेश कार्य शुरू हो गया है। जिसमें लापरवाही करने वाले जिले के 46 स्कूल प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा। प्राचार्यों द्वारा उचित जबाव न दिए जाने पर इन सभी पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। डीईओ एसके शर्मा ने बताया कि जिले के सभी 211 प्राचार्यों को विभिन्न पत्रों के माध्यम से निर्देशित किया गया था कि वे अपने स्कूल में छात्रों के प्रवेश संबंधी जानकारी की प्रविष्टि प्रतिदिन विमर्श पोर्टल पर करें। कई बार निर्देश देने के बावजूद भी इन प्राचार्यों द्वारा प्रवेश संबंधी जानकारी को विमर्श पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा रहा है, इस कारण प्रदेश स्तर पर जिले की छवि पर विपरीत असर पड़ा है

सर्व संसाधन युक्त 9200 विद्यालयों के लिए 6952 करोड़ रूपये की सहमति

एनटीसीए और एनबीडब्ल्यू से जवाब-तलब:क्या बक्सवाहा वन्य प्राणी कॉरिडोर में हीरा खनन की अनुमति दी गई

मप्र हाईकोर्ट ने नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) और नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ (एनबीडब्ल्यू) को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या बक्सवाहा वन्य प्राणी कॉरिडोर में हीरा खनन के लिए अनुमति दी गई है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने इस मामले में राज्य सरकार और आदित्य बिड़ला ग्रुप की एस्सेल माइनिंग कंपनी को भी नोटिस जारी कर 24 जुलाई तक जवाब देने का निर्देश दिया है

तीसरी लहर की तैयारी:ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1500 से घटाकर 850 लीटर प्रति मिनट की

छतरपुर

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केंद्र सरकार ने 1500 एलपीएम (लीटर पर मिनट) क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल में लगाने की स्वीकृति प्रदान की। पर डेढ़ माह से अधिक गुजर जाने के बाद भी बजट का आवंटन नहीं हुआ है। इस कारण प्लांट तो छोड़ दीजिए टीन शेड ही तैयार नहीं हो पाया। यदि आगामी दिनों में कोरोना की तीसरी लहर आती है तो स्वस्थ्य विभाग फिर ऑक्सीजन की किल्लत से जूझेगा और मरीजों की जान जाएगी।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जिले में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हुई। इसके चलते जिला अस्पताल में भर्ती काई कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। इस कारण जिला अस्पताल में दाे अाक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है

जमीन विवाद:कार्रवाई न होने पर महिला ने 181 पर की शिकायत, एसआई पर अभद्रता करने का लगाया आरोप

छतरपुर्

चंदला थाना क्षेत्र में परसेड़ी गांव की महिला की जमीन पर उसके देवर व भतीजे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से परेशान महिला ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की। महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद थाना एसआई ने घर पहुंचकर अभद्रता करते हुए सिम तोड़कर फेंक दी।

पात्र व्यक्तियों को जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना सर्वोच्च प्राथमिकता - मुख्यमंत्री चौहान

पॉलिटेक्निक कॉलेज की मांग:निवाड़ी में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की सीएम से की मांग

टीकमगढ़

मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी टीकमगढ़ किरण अहिरवार ने नवगठित निवाड़ी जिले में तकनीकी संस्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक मांग पत्र भेजा है। श्रीमती अहिरवार ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि 1 अक्टूबर 2018 को नवगठित जिला निवाड़ी बनाया गया था

नवगठित जिले में वर्तमान में इंजीनियरिंग स्तर का कोई भी शैक्षणिक संस्थान नहीं है। जिससे जिले के 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण हजारों छात्र-छात्राओं को बाहर जाना पड़ता हैै। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है, कि नवगठित जिले निवाड़ी के मुख्यालय में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय स्वीकृत प्रदान करते हुए शीघ्र कॉलेज खोला जाए

लापरवाही:आरटीओ कार्यालय ने जिला पंचायत से खरीदे गए वाहनों के 6 माह से नहीं किए रजिस्ट्रेशन

टीकमगढ़

छतरपुर रोड पर बना परिवहन विभाग कार्यालय फिर से िववादों में आ गया है। मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका अंतर्गत खरीदे गए चार वाहनों का आरटीओ द्वारा 6 माह से न तो रजिस्ट्रेशन किया और न ही वाहनों के नंबर जारी किए गए। जब शासकीय कार्य परिवहन कार्यालय में लंबित डले हैं तो आम व्यक्तियों के काम कैसे पूरे होंगे। बल्कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जिला पंचायत सीईओ पूर्व में आरटीओ अधिकारी को पत्र भी लिख चुके हैं। इसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही है

वैक्सीनेशन महा अभियान:महा अभियान का आज दूसरा दिन, जिले में 4 केंद्र बढ़ाए

सागर

वैक्सीनेशन महा अभियान के पहले दिन 124 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के बाद बुधवार को दूसरा दिन रहेगा। इसके लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीन से लेकर केंद्रों तक की सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं। विभाग के पास वैक्सीन के 40 हजार डोज मौजूद हैं। इन्हें देर शाम से ही केंद्रों पर पहुंचाना शुरू कर दिया गया।

राजस्व न्यायालय:सुनवाई बंद होने से नामांतरण के 3 हजार, बंटवारे के 535 केस अटके

सागर

कोरोना कर्फ्यू का असर राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों पर भी पड़ा है। करीब दो माह न्यायालयों में सुनवाई बंद रहने से लंबित मामलों की संख्या बढ़ गई है। वर्तमान में जिले के 29 राजस्व न्यायालयों में 3 हजार 821 मामले लंबित हैं। इनमें से नामांतरण के 3 हजार, जमीन बंटवारे के 535 और सीमांकन के 286 प्रकरण लंबित हैं। जिनका निपटारा अब तेजी से किया जाना है।

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के राजस्व अर्जन समूह के मंत्रियों की बैठक में कई मुददों पर हुई चर्चा

अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम:फुटेरा तालाब की जमीन से कब्जा हटानेे 15 दिन का अल्टीमेटम

दमोह

शहर के प्राचीन फुटेरा तालाब की खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण होने की लगातार शिकायत के बाद मंगलवार को तहसीलदार डॉ. बबीता राठौर ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और अतिक्रमण चिन्हित करवाकर अतिक्रमणकारियों को 15 दिन में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया। बता दें कि पुरातत्व विभाग के अंतर्गत संरक्षित स्मारक के रूप में पंजीकृत फुटेरा तालाब अपने अस्तित्व को खोता जा रहा है। पिछले साल जागरूक युवाओं के विरोध के बाद जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। कुछ भू-माफियाओं ने कोरोना लॉकडाउन में अवैध कब्जा कर तालाब के ओवर फ्लो डैम की नहर में पर अवैध निर्माण करवा कर कब्जा कर लिया

अच्छी खबर:अब कहीं से भी प्रैक्टिकल व इंटरनल एग्जाम दे सकेंगे विद्यार्थी

दतिया

सीबीएसई के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड की तरफ से स्कूलों को ऑनलाइन प्रायोगिक व आंतरिक परीक्षा आयोजित कराने और वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए अब 28 जून तक का समय दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 16 जून को प्रैक्टिकल व इंटरनल एग्जाम की अधिकारिक वेबसाइट पर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत प्रायोगिक परीक्षा के लिए सेंटर ट्रांसफर की मांग करने वाले विद्यार्थियों को विशेष छूट दी गई है

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ