Banner

Dr. GS Dharmesh ने दिए निर्देश पेयजल आपूर्ति की शिकायतों पर करें त्वरित कार्रवाई


आखिरकार पलटा तुलाई घटाने का फैसला, फिर 600 क्विंटल होगी खरीद

झांसी। क्रय केंद्रों की तुलाई कम किए जाने संबंधी फैसला आखिरकार वापस लेना पड़ा। अब पहले की तरह क्रय केंद्रों में पुरानी क्षमता 600 क्विंटल के मुताबिक ही तुलाई होगी। झांसी, जालौन एवं ललितपुर के लिए इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए

District Supply Department Team को निरीक्षण के दौरान दुकानों में मिलीं गड़बड़ियां

नए एसएसपी ने संभाला पदभार

झांसी। शुक्रवार को नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रात्रिकालीन और साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

अभिनय में किसी को कॉपी न करें अपना स्टाइल विकसित करें

कोंच। लोकप्रिय टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के असिस्टेंट डायरेक्टर एवं अभिनेता शिवम मेहरोत्रा ने कहा कि रंगकर्मी अभिनय में किसी की नकल न करें बल्कि अपना स्वयं का स्टाइल बनाएं। यह बात उन्होंने इप्टा रंगकर्मियों के साथ वर्चुअल संवाद में शुक्रवार को कही

नदीं गांव में कम वैक्सीनेशन पर डीएम ने जताई नाराजगी 

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कोविड 19 रोकथाम संबंधी बैठक हुई। इसमें उन्होंने निर्देश दिया कि नदीगांव में वैक्सीनेशन का कार्य संतोषजनक नहीं हैं। जिलापूर्ति अधिकारी अपने अधीनस्थ को भेजकर वहां कोरोना चैंपियन यात्रा निकलवाएं। उपजिलाधिकारी कोंच स्वयं नदीगांव जाकर देखे कि शिथिलता किस स्तर पर है। साथ ही प्रयास कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं। कदौरा में 23 गांव ऐसे है जहां पर टीकाकरण अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी इन गांवों में नई चिकित्सा टीमों का गठन कर भेजे। उन्होंने निर्देश दिए कि जो लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं, उन पर सख्ती की जाए। बैठक में सीडीओ डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डा. ऊषा सिंह, एसीएमओ डा. सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी: किसानों, हम्मालों को वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित

प्रदूषित हो रही धर्मनगरी, आओ मिलकर बचाएं : गुंजन

चित्रकूट। मानकों को ताक पर रख हो रहे खनन, भूजल दोहन पर्यावरण प्रदूषण की प्रमुख समय है। इससे जंगली जीव जंतु और मानव दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को एकजुट होकर पर्यावरण से बचाव का संकल्प लेना होगा। हमें भावी पीढ़ी को हरियाली की धरोहर देना होगा। यह बात पर्यावरणविद् गुंजन मिश्रा ने प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कही।

हवाई पट्टी के काम में तेजी लाएं अफ सर

चित्रकूट। जिले की देवांगना हवाई पट्टी का प्रदेश के विशेष सचिव व प्रमुख सचिव ने तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ निरीक्षण किया। लगभग तीन घंटे तक के निरीक्षण मेें अधिकारियों ने हवाई पट्टी पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया। टर्मिनल और रनवे के काम में और तेजी लाने को कहा। संपर्क मार्ग को शहर से हवाई अड्डे तक चौड़ी बनाने को कहा है। इसके बाद पूरी हवाई पट्टी का लगभग 15 मिनट तक हवाई सर्वे भी किया। अधिकारियों ने कार्यरत एजेंसी से जल्द ही इसका निर्माण पूरा कराने को कहा है ताकि इसका शुभारंभ कराया जा सके 

बुआई का 1.37 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य

बांदा। खरीफ में अधिक उत्पादन के लिए चल रही कवायदों की समीक्षा प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा 8 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी। इसी के मद्देनजर शनिवार को खरीफ अभियान से जुड़े अफसरों की बैठक में डीएम आनंद कुमार सिंह ने उत्पादन और बुआई इत्यादि का लक्ष्य शतप्रतिशत पूरा करने के निर्देेश दिए।

हरियाली हार रही, पर्यावरण में पलीते को जीत

बांदा। पर्यावरण दुरुस्त तो जीवन चुस्त। यह सिर्फ जुमलेबाजी नहीं जीवन से जुड़ी 100 फीसदी हकीकत भी है। ऑक्सीजन का महत्व मौजूदा कोरोना महामारी ने हमें एक बार फिर बखूबी बता दिया है। ऑक्सीजन के तार पर्यावरण से ही जुड़े हैं। जितने अधिक पेड़ होंगे, उतनी ज्यादा ऑक्सीजन मिलेगी। विश्व पर्यावरण दिवस पर एक बार फिर हमें पर्यावरण की याद आई है।

मंत्री सखलेचा: सभी व्‍यापारी, दुकानदार एवं आमजन रूल ऑफ 6 का कडाई से पालन करें

पेयजल आपूर्ति की शिकायतों पर करें त्वरित कार्रवाई: प्रभारी मंत्री

महोबा। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने अपने दौरे के आखिरी दिन डीएम की उपस्थिति में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता की शिकायतें सुनीं। जिला आबकारी अधिकारी और खनन अधिकारी के कार्यो पर असंतोष जाहिर किया। पेयजल आपूर्ति की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए

खेत तालाब योजना का उठाएं लाभ, करें जल संरक्षण

श्रीनगर/महोबा। जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने डीएम सत्येंद्र कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कबरई विकासखंड के गांव सिजहरी में श्रमदान करके खेत तालाब योजना की शुरूआत की। कहा, खेत तालाब योजना का लाभ उठाएं और जल संरक्षित करें। इसके बाद कोविड एल-2 श्रीनगर में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शिलान्यास किया। श्रमिकों को 15 दिन में भुगतान कराने के निर्देश दिए।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ