Banner

Gadhola Khande में युवाओं की अनूठी पहल से होंगे Water Source Recharge


राहत की खबर:जिले में आखिरी पॉजिटिव भी स्वस्थ, चेतावनी- हमने सतर्कता छोड़ी तो आ जाएगी तीसरी लहर

छतरपुर

जिले वासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि एक सप्ताह से काेई भी कोरोना संक्रमित न पाए जाने से सोमवार को जिले में एक्टिव केस की संख्या 0 पहुंच गई। अस्पताल और कोविड केयर सेंटर पूरी तरह से खाली हैं। लेकिन एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने कोरोना संक्रमण की सतर्कता छोड़ने पर 6 से 8 सप्ताह में तीसरी लहर का खतरा बताया है। इसलिए जिले वासियों को मास्क का इस्तेमाल लगातार करने के साथ ही सामाजिक दूरी लगातार बनाए रखने की सलाह दी है।

महाअभियान में जन-भागीदारी जुटाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौतरफा प्रयास

वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू:पीले चावल देकर आमंत्रण, 184 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

छतरपुर

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले भर के 184 केंद्रों पर आज सोमवार से 10 दिनों तक वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए महिला बाल विकास और स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को पीले चावल देकर टीकाकरण के लिए आमंत्रण दे रही हैं। इस 10 दिवसीय अभियान में प्रतिदिन 30200 लोगों को पहला और दूसरा टीका लगाने का लक्ष्य विभाग द्वारा रखा गया है।

गौवंश की तस्करी:30 गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, 2 चालक व हैल्पर गिरफ्तार

छतरपुर

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और पुलिस ने गौवंश की तस्करी करते हुए एक ट्रक को पकड़कर ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर किया। साथ ही वाहन चालक और हैल्पर को भी पकड़ लिया गया। इस गौवंश को हनुमान टौरिया के पीछे स्थित गौ उपचार केंद्र में छोड़ दिया गया। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है

वैक्सीनेशन का संकल्प:पहल - दस का दम, दस लोगों को टीका लगवाएंगे हम

छतरपुर

शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा 21 से 30 जून तक टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 18 प्लस के सभी लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं। इसके लिए नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका के द्वारा 14 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है।

नगरीय क्षेत्र में कलेक्टर एवं प्रशासक शीलेंद्र सिंह और सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के निर्देशन में अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराया जा सके, इसके लिए नवाचार अपनाते हुए छतरपुर दिखाएगा दस का दम, दस लोगों को टीका लगाएंगे हम का नारा दिया गया है। शहर के सभी लोगों से 10 लोगों को प्रेरित कर उनका वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा है।

कुछ यूँ होगा उत्तम स्वास्थ्य तथा खुशहाली का सबब

खजुराहो को मिलेगी नई पहचान:आइकॉन सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्थापित होगा खजुराहो में योग सेंटर

खजुराहो

हस्तशिल्प और स्मारकों के लिए मशहूर खजुराहो को अब योग के रूप में नई पहचान मिलने जा रही है। भारत सरकार की 1200 करोड़ रुपए की आइकॉन सिटी योजना के तहत खजुराहो में एक योग केंद्र की स्थापना की जाएगा। योग सेंटर के डीपीआर को तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही खजुराहो के योगाचार्य भी विदेशों में प्रशिक्षण देकर योग का प्रचार कर रहे हैं। खजुराहो के मंदिर 1986 से यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं। भारत सरकार ने खजुराहो को विकसित करने के लिए आईकॉन सिटी योजना में शामिल किया है

जिला अस्पताल का मामला:सोनोग्राफी में बताए दो बच्चे, ऑपरेशन हुआ तो जन्मी सिर्फ बच्ची, 24 घंटे बाद महिला की मौत

टीकमगढ़

जिला अस्पताल में शनिवार रात प्रसूति महिला ने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के 20 घंटे बाद महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार ने देररात अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही परिजनों ने कहा कि जब सोनोग्राफी करवाई थी तब उसमें दो बच्चे बताए गए थे, लेकिन ऑपरेशन के बाद सिर्फ एक ही बच्ची परिजन को दी गई।

इसके अलावा डॉ. रेखा बड़गैया ने महिला का ऑपरेशन करने के दो घंटे बाद उसका चेकअप नहीं किया। जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई। गौरतलब है कि महिला कौशल्या वंशकार की दो साल पहले ही शादी हुई थी। यह उसकी पहली डिलेवरी थी। जिसमें डॉक्टरों ने दो बच्चे होना बताए थे, लेकिन महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। रात को मौत होने पर परिजन ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया।

BJP सागर जिला की कार्यसमिति घोषित:केंद्रीय मंत्री पटेल, मंत्री भार्गव समेत 27 को स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया, समिति में 106 सदस्यों को किया शामिल

सागर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से रविवार को जिला भाजपा सागर की जिला कार्यसमिति घोषित की गई। सागर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कार्यसमिति की घोषणा करते हुए सूची जारी की है। इसमें जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, स्थाई आमंंत्रित सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची जारी की गई है

कन्वेंशन सेंटर:12 मंजिल के आधुनिक बाजार में सिनेमा, लाइब्रेरी, रिटेल काउंटर और 700 सीटर ऑडिटोरियम बनेगा

सागर

शहर की सबसे ऊंची हाइराइज बिल्डिंग को तैयार करने के लिए स्मार्ट सिटी ने प्लानिंग तैयार कर ली है। 55 करोड़ की लागत से तैयार इस बिल्डिंग को ओल्ड आरटीओ कैंपस में बनाया जाएगा। जिसके लिए लैंड मार्किंग करते हुए स्मार्ट सिटी ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। बिल्डिंग में लोगों के सुविधा के लिए एक ही स्थान पर कई एक्टिविटी कर सकेंगे। यानी यहां सिनेमा हाल से लेकर लाइब्रेरी, कार्यक्रम के 700 सीटर ऑडिटोरियम, रिटेल काउंटर समेत रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा

अनूठी पहल:बारिश के पानी को सहेजने 12 युवाओं ने बनाया टैंक, जलस्रोत रीचार्ज होंगे, हरियाली भी बढ़ेगी

दमोह 

बटियागढ़ ब्लाॅक के गढ़ोला खांडे में 12 युवाओं ने बारिश के पानी को सहेजने के लिए एक (बाॅड ऑफ वाॅटर) टैंक बनाया है। यहां के युवाओं की मेहनत रंग लाई और डेढ़ माह में टैंक बनकर तैयार हो गया। अब इस टैंक में बारिश का पानी जमा होगा और इससे ग्राम के आसपास के जलस्रोत रीचार्ज होंगे। साथ में आसपास के पेड़ पौधों और पक्षियों के लिए भी पीने का पानी उपलब्ध होगा। दरअसल यह रिटायर्ड मेजर जनरल आरएस ठाकुर का गांव है।

मुख्यमंत्री चौहान दतिया, भोपाल और सीहोर में करेंगे महाअभियान का शुभारंभ

CM आज दतिया से करेंगे वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत:सबसे पहले मां पीतांबरा की पूजा-अर्चना करेंगे, गृह मंत्री ने परासरी गांव में वैक्सीनेशन सेंटर पर तैयारी देखी

दतिया 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दतिया जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान ग्राम परासरी आएंगे। यहां वे सबसे सिद्धपीठ पीतांबरा मंदिर जाएंगे। यहां पीतांबरा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रदेश स्तरीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ