Banner

Ghatoua Village में हर दूसरे घर का बच्चा भिक्षावृत्ति की गिरफ्त में

जिला अस्पताल में दवा की कमी:हेल्थवर्कर के लिए जरूरी थ्री लेयर मास्क सिर्फ 100 बचे

छतरपुर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन, सुरक्षा किट सहित दवाओं की कमी के चलते आई परेशानी को लहर खत्म होते ही जिला अस्पताल प्रबंधन भूल गया। इसलिए डब्लूएचओ द्वारा आगामी दिनों में आने वाली तीसरी लहर की चेतावनी के बाद भी कोरोना संक्रमण इलाज के दौरान दी जाने वाली दवाओं और सुरक्षा सामग्री का इंतजाम नहीं कर रहा। वर्तमान में आलम यह है कि संक्रमण बचाव का थ्री लेयर मास्क, सेनेटाइजर सहित जरूरी दवा नाम मात्र के लिए उपलब्ध हैं

स्मार्ट सिटी अवार्डस् कांटेस्ट-2020 में इंदौर को मिला प्रथम स्थान

विद्युत सर्विस लाइनों का निरीक्षण:हरपालपुर में बिजली चोरी, 6 लोगों पर मामला दर्ज

छतरपुर

नगर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने कार्यपालन अभियंता आर के पाठक के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सागर संभाग से आई टीम के साथ जेई पवन गुप्ता ने बिजली स्टाफ के साथ गलान रोड एवं स्टेशन मोहल्ला पर सुबह करीब 5 बजे सुबह 11 बजे तक बिजली पोल से उपभोक्ताओं तक जाने वाली विद्युत सर्विस लाइनों का निरीक्षण किया

वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना:एलजेसीसी सोसायटी ने एंबुलेंस महाराजपुर अस्पताल को दान की

छतरपुर

कृषि मंत्रालय भारत सरकार में पंजीकृत एलजेसीसी बहुराज्यीय सहकारी समिति द्वारा कोविड-19 की आपदा में जिला प्रशासन को आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन के लिए शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर में एंबुलेंस दान में दी। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और समिति के प्रतिपालकों की मौजूदगी में वाहन को हरी झंडी दिखाकर महाराजपुर के लिए रवाना किया गया

पौध वितरण अभियान:जिले को हरा-भरा बनाने वृक्ष मित्र डॉक्टर देंगे 60 हजार पौधे

छतरपुर

शहर में महोबा रोड का एक वृक्ष मित्र डॉक्टर पिछले 5 साल से छतरपुर शहर को हरा-भरा करने के लिए निशुल्क पौधों का वितरण कर रहे हैं। अब यह वृक्ष मित्र जिले के ग्रामीण क्षेत्र को हरा-भरा करने के साथ ही छोटे किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए निशुल्क फलदार पौधा वितरण का अभियान शुरू कर रहे हैं।

साथ ही 100 से 150 ग्रामीणों के आवेदनों पर 1500 से 2 हाजर पौधे ले जाने वाले व्यक्ति को निशुल्क वाहन सुविधा दे रहे हैं। इस अभियान के तहत पौधों को वितरण जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। बता दें कि शहर में महोबा रोड के वृक्ष मित्र डॉ राजेश अग्रवाल पिछले 5 साल से शहर को लोगों को निशुल्क फल और छायादार पाैधे वितरित कर हराभरा करने में लगे हुए हैं

कोरोना के इलाज में मील का पत्थर साबित हो रहे कोविड केयर सेंटर : मुख्यमंत्री चौहान

वैक्सीनेशन महाअभियान:वैक्सीनेशन कराने वालों को पौधे देकर सम्मानित कर रहे सीएमओ

बल्देवगढ़

नगर परिषद की ओर से अधिकतम वैक्सीनेशन कराने के लिए नगर में युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। नगर परिषद के सीएमओ महादेव अवस्थी वार्डों में घर-घर जाकर, टीकाकरण चौपाल लगाकर एवं आमंत्रण पत्र देकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जिसका असर वैक्सीनेशन सेंटरों पर देखने को मिल रहा है।

जिससे लक्ष्य सौ फीसदी पूरा हो चुका है। इस वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के साथ-साथ नगर परिषद द्वारा आम लोगों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जिन व्यक्तियों के पास वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने खुद के वाहन नहीं हैं उनके लिए नगर परिषद सीएमओ ने टैक्सी का प्रबंध किया है।

निवाड़ी में केन्द्रीय विद्यालय खुलेगा:जिले के गठन के बाद से ही जिले के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लिए निवाड़ी में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग लगातार की जा रही है

टीकमगढ़

जिले में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से लगातार की जा रही है। टीकमगढ़ जिले से पृथक कर निवाड़ी जिले का गठन वर्ष 2018 में किया गया था। जिले के गठन के बाद से ही जिले के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लिए निवाड़ी में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग लगातार की जा रही है। मांग के आधार पर निवाड़ी जिले में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से केन्द्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा समतल भूमि, अस्थाई भवन, आवासीय सुविधा एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी केन्द्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय नई दिल्ली को प्रेषित की गई थी। जिला प्रशासन जल्द करेगा मापदंडों की पूर्ति जिसके आधार पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली द्वारा सर्वे कराया गया। 

हम हैं नंबर 1:क्योंकि... पार्क, टाॅयलेट, स्मार्ट क्लासेस, विद्युत शवदाह गृह तय समय पर बनाए

सागर

इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कांटेस्ट 2020 में चयनित स्मार्ट सिटीज की सूची शुक्रवार को जारी की गई। देश की 100 स्मार्ट सिटीज के इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट (आईसेक-2020) में हुए राउंड-3 में सागर स्मार्ट सिटी को देश में दूसरा और मप्र में पहला स्थान मिला है। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवास एवं शहरी विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सागर से इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सिंह, सीईओ राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सचिव रजत गुप्ता और सीए आकांक्षा जुनेजा शामिल हुए। सिटी अवार्ड के तहत स्मार्ट सिटी सागर के प्रदर्शन के आंकलन पर उनकी रैंकिंग की घोषणा की गई है

हर दूसरे घर का बच्चा भिक्षावृत्ति की गिरफ्त में:घटौआ गांव में हर दूसरे घर का बच्चा शनिदेव की बाल्टी लेकर भीख मांग रहा, इनके हाथों में किताबों का बैग दीजिए

सागर 

शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर नरयावली के पास घटौआ गांव में हर दूसरे घर का बच्चा भिक्षावृत्ति की गिरफ्त में है। गांव में 60 परिवारों के करीब 200 लोग रहते हैं। यहां हर घर में बाल्टी और हर घर में शनिदेव की मूर्ति है। इस गांव के बच्चे हर शनिवार शहर आकर शनिदेव के नाम पर भीख मांगते हैं।

घटौआ गांव के तीन बच्चों के मां-बाप ने कहा कि उनके पास कमाई का कोई जरिया न होने से वे बच्चों से भिक्षावृत्ति करा रहे हैं। तो कुछ बच्चे अपनी बुरी आदतों के कारण अपनी मर्जी से भीख मांग रहे हैं। कुछ मां-बाप ने बताया कि बच्चे गलत संगत में पड़ रहे हैं। इसलिए वे हर शनिवार अपनी मर्जी से भिक्षावृत्ति करने शहर जाते है।

आम का स्वाद चखते हैं तोता:यहां पकने के बाद भी पेड़ से कोई नहीं तोड़ता आम, क्योंकि हर दिन सैकड़ों तोते स्वाद चखने आते हैं

दमोह 

वैशाली नगर निवासी रिटायर्ड बैंक अधिकारी अजय हजारी के निवास पर इन दिनों तोता का झुंड देखने को मिल रहा है। उनके घर के पास पेड़ पर लगे आम के फलों का आनंद लेने के लिए सुबह से तोते पहुंच जाते हैं और झुंड बनाकर आम के फलों की दावत उड़ाते हैं। दरअसल यहां पर परिवार के सदस्य पेड़ों में लगे फल नहीं तोड़ते हैं, बल्कि पक्षियों के लिए छोड़ देते हैं।

पर्यावरण और वैक्सीनेशन जन-जागरूकता के लिए मंत्री डंग ने की 60 कि.मी. साइकिल यात्रा

गाइड लाइन जारी:कक्षा 9वीं से 12वीं तक अब ज्यादा होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न, अभी स्कूल खुलने को लेकर नहीं आई कोई गाइडलाइन

दतिया

सीबीएसई की 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न ज्यादा होंगे। लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संकाय और अंक 10 से 20 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। अभी स्कूल खुलने को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है, लेकिन शैक्षणिक सत्र और स्कूल की पढ़ाई के साथ परीक्षा और मूल्यांकन को लेकर शिक्षण विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

बिना कक्षा लगाए और परीक्षा के रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया में इस सत्र में खासी मशक्कत करना पड़ी है। ऐसे में सेंटर बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने नए सत्र में परीक्षा और मूल्यांकन के तरीके को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ