Banner

Private Schools में कमजोर बच्चों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश Online Process शुरू


जन जागरण अभियान:14 वर्ष तक के बच्चों से काम कराना प्रतिबंधित

छतरपुर

श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम प्रथा के विराेध में जन जागरण अभियान के तहत 14 जून से बाल एवं किशोर श्रमिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा लोगो को बाल अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि, 14 वर्ष तक के बच्चों का कार्यों में नियोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

मेपकॉस्ट एवं आरजीपीवी के बीच जैव प्रौद्योगिकी में सहयोग के लिए एमओयू

आनंद शिविर:दोनों व्यक्ति मास्क पहने हैं, तब 75 प्रतिशत सुरक्षा, मास्क नीचे कर बात करना सबसे खतरनाक: डॉ. खरे

छतरपुर 

राज्य आनंद संस्था के तीन दिवसीय आनंद शिविर से जीती जीवन की जंग में ख्याति प्राप्त डॉक्टरों ने कोरोना को लेकर प्रतिभागियों से विचार, विमर्श किया और उनके प्रश्नों के समाधान करते हुए जवाब भी दिए। डॉक्टरों कहा कि पहली प्राथमिकता बीमारियों को आने से ही रोक देना है, इलाज तो उसके बाद की स्थिति है। शिविर में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, आनंद संस्थान सीईओ अखिलेश अर्गल, निदेशक प्रवीण गंगराड़े, सलाहकार सत्यप्रकाश आर्य, डॉ. सुभाष चौबे, डॉ. एमपीएन खरे, डॉ. कपिल खुराना, डॉ. एसके दीक्षित, डॉ. अशोक गौतम सहित छतरपुर व दमोह के प्रतिभागी शामिल हुए।

निशुल्क प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू:कमजोर बच्चों को अशासकीय स्कूलों में मिलगा निशुल्क प्रवेश

छतरपुर

जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जारी शिक्षा सत्र 2021-21 के लिए गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों के निशुल्क प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

डीपीसी ने बताया कि अशासकीय स्कूलों में निशुल्क प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वनभूमि के पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाति, निशक्त बच्चे, एचआईवी ग्रस्त बच्चे, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले वाले परिवार के बच्चे, अनाथ बच्चे सहित कोविड-19 संक्रमण से माता व पिता की मृत्यु के कारण अनाथ हुए बच्चे भी प्रवेश हेतु पात्र होगें

अनलॉक 2 शुरू:बाजार में भीड़, मास्क-दाे गज दूरी भी नहीं, खजुराहाे में पहले दिन 360 पर्यटक आए

छतरपुर

प्रशासन ने पूरा बाजार खाेलने की अनुमति क्या दी, कोविड नियमों काे ही भूल गए। अनलाॅक टू के पहले दिन बुधवार को शहर में गांधी चौक स्थित मुख्य बाजार में पहुंचे खरीदारों के साथ ही व्यापारियों ने नियमों का पालन नहीं किया। यदि यही हालत रहे तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। अभी भी जिला पूरी तरह से अनलॉक नहीं हुआ है।

महगवाँ परियट बनी सौ-फीसदी टीकाकरण वाली ग्राम पंचायत

पपौरा मंदिर ट्रस्ट में भ्रष्टाचार के मामले की जांच:दस्तावेज खंगालने पपौराजी मंदिर पहुंची पुलिस, ताला लगा मिला

टीकमगढ़

जैन अतिशय क्षेत्र पपौराजी मंदिर ट्रस्ट में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद पूर्व अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष सहित वर्तमान कार्यकारिणी के 9 पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में लगातार पुलिस पपौरा मंदिर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है। लेकिन मंदिर के कार्यालय में ताला लगा होने के चलते शिकायतों से संबंधित दस्तावेज नहीं मिल पा रहे हैं

पंचायत सचिवों को निर्देश:ग्राम पंचायतों में 100% टीकाकरण कराएं, गाइड लाइन के पालन का भी रखा जाए ध्यान

पलेरा/बल्देवगढ़

जनपद पंचायत सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने 71 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं सहायक सचिवों को ग्राम पंचायतों में सौ फीसदी टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जारी की गई गाइडलाइन का पालन सभी के सहयोग से कराएं

कार से डेढ़ करोड़ की चांदी जब्त:आगरा से सागर ला रहे थे कच्ची चांदी और गहने, तीन गिरफ्तार; जब्त हुई चांदी की मात्रा 215 किलो

सागर

सागर में करोड़ों रुपए की सोना पकड़ने के बाद अब मोतीनगर पुलिस ने 1.45 करोड़ की चांदी पकड़ी है। बुधवार को मोतीनगर पुलिस ने पगारा रोड पर कार्रवाई करते हुए कार को रोका और तलाशी ली तो 215 किलोग्राम चांदी बरामद हुई। मामले में पुलिस ने सराफा व्यापार से जुड़े कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है। थाने लाकर तीनों से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में जब्त चांदी आगरा से सागर लाए जाने की बात सामने आई है

अनलाॅक में ट्रैफिक कंट्राेल:दुकान के सामने रखे वाहन जब्त, विधायक बोले- जल्द ही बनाया जाएगा पार्किंग जोन

सागर

अनलाॅक में ट्रैफिक कंट्राेल के लिए प्रयास शुरू हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए दुकानाें के सामने रखे वाहनाें की जब्ती की। 16 वाहनाें के खिलाफ कार्रवाई की गई। बाइक क्रेन से उठाई गईं, जबकि कार काे माैके पर ही लाॅक किया गया। वहीं बुधवार की शाम कटरा ट्रैफिक थाना पहुंचकर विधायक शैलेंद्र जैन ने एडिशनल एसपी सिटी विक्रम सिंह कुशवाहा और ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे के साथ ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात

सुंदरता बढ़ाने वाले हमाओ दमोह:आसामाजिक तत्वों ने साइन बोर्ड तोड़ा, तार फेंसिंग भी चोरी गई

दमोह

पिछले महीनों में नगर पालिका द्वारा शहर की सुंदरता बढ़ाने वाले हमाओ दमोह लिखे ग्लोसाइन बाेर्ड तीन स्थानों पर लगवाए गए थे। जिनमें से सर्किट हाउस पहाड़ी पर भी एक बोर्ड लगाया गया है। जिस पर बनाया गया हृदय का निशान आसामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। बोर्ड रात के समय लाइटिंग होने से सुंदरता बिखेरता था और लोगों को आकर्षित करता था।

लेकिन यहां अनलॉक के बाद आवागमन शुरू होने से आसामाजिक तत्व भी पहुंचने लगे। हाल ही में किसी ने बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा एक बोर्ड नेहरू पार्क और एक बेलाताल ब्रिज पर लगाया गया है। अनदेखी के चलते इन बोर्डों को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। पहाड़ी पर लगी तार फेंसिंग भी चोरी हाेने लगी है।

पानी की सप्लाई:जिन टंकियों से सप्लाई की समस्या, उसी राम सागर की पाइप लाइन से 24 घंटे पानी की हो रही बर्बादी

दतिया

ये तस्वीर गड़रिया चौकी के पास से निकली पाइप लाइन की है। रामसागर से पानी की पाइप लाइन के जरिए पुराने महल और राजगढ़ टंकी भरती है। पाइप लाइन फूटी होने के कारण ये दोनों टंकियां ही समय पर नहीं भर पाती हैं। इन टंकियों से जुड़े मोहल्लों में दो से तीन दिन में पानी सप्लाई हो रहा है। पर्याप्त पानी है लेकिन पानी इस तरह बर्बाद हो रहा है। शहर के लोग सुबह-शाम गड़रिया चौकी के पास, उड़नू की टोरिया की तरफ घूमने जाते हैं और पानी के फव्वारे की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालते हैं।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ