Banner

Tourist City Khajuraho में आम लोगों के लिए खुलेंगे मंदिर और स्मारक


अनलॉक 2:अब सुबह 9 बजे शाम 8 बजे तक खुलेगा पूरा बाजार, जिम-रेस्टोरेंट भी शर्तों के साथ खुलेंगे

छतरपुर

विवाह के लिए अतिथियों और मैरिज गार्डन के कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण अनिवार्य

प्रशासन ने अनलाॅक - 2 का फैसला लिया है। बुधवार के सभी बाजार में सभी दुकानें एक साथ खुलेंगे। पूरा बाजार सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा। रविवार को अब भी कोरोना कर्फ्यू रहेगा। यह व्यवस्था एक सप्ताह तक लागू रहेगी। दुकानदान और उनके कर्मचारियों द्वारा कोविड टीकाकरण अनिवार्य है। बगैर टीकाकरण दुकान पर आने वाले व्यापारियों की दुकानें बंद कराई जाएंगी।

Ayodhya Ram mandir: राम मंदिर जमीन विवाद पर योगी ने मांगी अधिकारियों से रिपोर्ट

सख्ती:आज से 15 अगस्त तक मतस्याखेट पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर 5 हजार का जुर्माना व एक वर्ष का कारावास

छतरपुर 

कलेक्टर एवं दंडाधिकारी ने वर्षा ऋतु में 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट, विपणन एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में वर्षा ऋतु में मत्स्योद्योग विकास व मछलियों की वंश वृद्धि (प्रजनन) संरक्षण हेतु जिले के सभी प्रकार के जल संसाधनों में मप्र नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3 की उपधारा (2) के तहत यह प्रतिबंध लगाते हुए सभी प्रकार के मत्याखेट को भी पूर्णतः निषिद्ध किया गया है।

उल्लंघन करने वाली बसों पर जारी रहेगी कार्रवाई:रास्ते में यात्रियों को बैठाने पर 8 बसों के काटे चालान, 10500 रुपए का राजस्व किया वसूल

छतरपुर

जिले में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने पिछले दिनों बस संचालकों को आदेश जारी करते हुए बस स्टैंड के अतिरिक्त कहीं और से यात्रियों का बैठाने और उतारने पर रोक लगाई। इसके बाद भी चालक शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन रोककर यात्रियों को बैठा रहे हैं साथ ही कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे। इस आदेश का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग ने 8 बसों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 10500 रुपए का राजस्व वसूल किया।

अमृत जल परियोजना:बूढ़ा बांध और पचेर घाट में इंटेक वेल और फिल्टर प्लांट तैयार

छतरपुर

अमृत जल परियोजना के अंतर्गत शहर में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका के द्वारा बूढ़ा बांध में इंटेक वेल और पंप हाउस वर्क कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही पचेर घाट में बनाए गए फिल्टर प्लांट और इंटेक वेल की टेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण हो चुका है

कोरोना कर्फ्यू प्रतिबंध के नवीन दिशा-निर्देश जिला आपदा प्रबंधन समिति के परामर्श से लागू होंगे : मुख्यमंत्री चौहान

ऑनलाइन कवि सम्मेलन:महाराजा छत्रसाल जयंती के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

बड़ामलहरा

बुंदेलखंड केशरी महाराजा छत्रसाल की जयंती के उपलक्ष्य में साहित्य अकादमी, पाठक मंच व छत्रसाल बुंदेली साहित्य एवं संगीत संस्थान जिला इकाई छतरपुर के संयुक्त संयोजन में ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से महाराजा छत्रसाल के शौर्य और पराक्रम का बखान किया

पौधरोपण:श्रुत पंचमी पर्व पर जैन महिलाओं ने पौधे रोपे, वस्त्रों को दान किया

टीकमगढ़

श्रुत पंचमी पर्व जिनवाणी दिवस के अवसर पर महिला मंडल ने महावीर बाल संस्कार मंदिर में शास्त्र भेंट, पौधरोपण और वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। अध्यक्ष वंदना जैन ने बताया कि श्रुत पंचमी अभ्यास पूर्वक तत्व निर्णय करना, 5 का त्याग कर पांच महाव्रत धारण करना, निजरूप में स्थिर हो जाना, सच्ची श्रुत पंचमी कहलाती है।

पर्यटकों की अच्छी आमद की उम्मीद:15 अप्रैल से मंदिरों में लटक रहे हैं ताले, आज से आम लोगों के लिए खुलेंगे खजुराहो के मंदिर और स्मारक

खजुराहो 

पर्यटन नगरी खजुराहो के चंदेलकालीन मंदिर एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होेंगे। यह मंदिर, पुरातात्विक धरोहरें, स्मारक पर्यटकों के लिए 2 माह बाद आज बुधवार को खाेल दिए जाएंगे। मंदिर खोले जाने से यहां देशी पर्यटकों की अच्छी आमद की उम्मीद है

अनलाॅक 2:शादियाें में 50 लाेग शामिल हो सकेंगे, शाॅपिंग माॅल, जिम, रेस्टाेरेंट और स्टेडियम भी खुलेंगे

सागर

प्रदेश में काेराेना संक्रमण की रफ्तार धीमी हाेते ही सरकार ने अनलाॅक-2 का खाका तैयार कर जिलाें काे गाइडलाइन जारी कर दी है। मंगलवार काे जारी आदेश में शॉपिंग मॉल के साथ जिम, रेस्टोरेंट, क्लब, फिटनेस सेंटर और खेल स्टेडियम को भी खोलने की मंजूरी दी गई है। मॉल सहित सभी तरह की दुकानें, प्रतिष्ठान और निजी दफ्तर पूरी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी

भारत को विश्वगुरु बनाने में अहम भूमिका निभाएगा सांची विश्वविद्यालय : मंत्री उषा ठाकुर

ग्राउंड रिपोर्ट:कृषि विभाग के पास सोयाबीन के बीज नहीं, व्यापारी 10 हजार रुपए क्विंटल में बेच रहे

दमोह

मानसून की सक्रियता के बाद किसान खाद-बीज की व्यवस्था करने में जुट गए हैं, लेकिन कृषि विभाग व सहकारी संस्थाओं में सोयाबीन बीज उपलब्ध नहीं है। इधर मौके का फायदा उठाकर कुछ लोग दुगुनी कीमत पर सोयाबीन का बीज बेच रहे हैं। जिसके प्रमाणिक होने की भी कोई गारंटी नहीं हैं।

18 जून तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम:सुबह से धूप ने पारा 2.4 डिग्री चढ़ा, शाम को बारिश से राहत

दतिया

तीन दिन से उमस से परेशानी के बाद आखिर में मंगलवार की शाम राहत मिल ही गई। शाम के समय हुई बूंदाबांदी, बारिश के साथ चली हवा ने खुले में गर्मी व उमस से राहत दी। चूंकि मौसम ने शाम को करवट बदली ऐसे में रात भी सुकून की रही। इस दौरान 24 घंटे में दिन के साथ रात का तापमान चढ़ गया। दिन का तापमान 2.4 डिग्री चढ़ कर 39.8 डिग्री पर तो रात का 0.8 डिग्री चढ़ कर 26.8 डिग्री पर पहुंच गया।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ