Banner

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग करें: एडीजी सागर

स्पीड लेजर गन के बेहतर उपयोग से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये आयोजित दो दिवसीय वर्चुअल कोर्स के समापन अवसर पर सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई डी.सी. सागर ने कहा कि टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का हम जितना ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेंगे, उतना ही हमें दुर्घटनाओं को रोकने में आवश्यक मदद मिलेगी। सागर ने कहा कि निश्चित ही दो दिवसीय वर्चुअल कोर्स प्रदेश में दुर्घटनाओं को रोकने में मददगार साबित होगा।

तेज गति से वाहन चलाने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही : एडीजी सागर

सागर ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र के दूसरे दिन स्पीड लेजर गन के साथ ही ब्रीथ एनालाईजर के उपयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में वीडियो और फोटोग्राफस के माध्यम से दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में विस्तार से समझाया गया।

सागर ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये यातायात के नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ