Banner

Hamirpur : पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जा रहे पदों के लिए दो दिन होगी टंकण परीक्षा

पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जाने वाले स्टेनो टाइपिस्ट और जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट के पदों के लिए टंकण परीक्षा 12 और 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में होगी। पूर्व में इन पदों के लिए टंकण परीक्षा अप्रैल माह में चल रही थी, लेकिन कोरोना के मामले बढने के बाद 24 अप्रैल से यह परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब जो अभ्यर्थी टाइपिंग परीक्षा से वंचित रह गए थे। उनके लिए यह परीक्षा 12 और 13 जुलाई को किया जा रहा है।


एकात्मता की प्रतिमा का निर्माण समाज की सहभागिता से हो: मुख्यमंत्री चौहान

पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में सुबह नौ बजे पहुंचना होगा। इस दौरान 12 जुलाई को एडमिट कार्ड सीरियल नंबर 646 से 726 और 13 जुलाई को एडमिट कार्ड सीरियल नंबर 727 से 781 की टंकण परीक्षा होगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी हो चुके थे, लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा स्थगित होने के चलते यह 134 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रहे थे। सैनिक कल्याण विभाग के ओएसडी बिक्रम महाजन ने कहा कि टंकण परीक्षा से बचे अभ्यर्थियों की परीक्षा 12 और 13 अप्रैल को कर्मचारी आयोग के कार्यालय हमीरपुर में रखी गई है। 

स्रोत- अमर उजाला 

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ