छतरपुर में दो पक्षों में मारपीट:दोनों पक्षें में जमकर चले कुल्हाड़ी, तलवार और डंडे


छतरपुर के कीरतपुरा गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवहरे व तिवारी परिवार के बीच 9 अक्टूबर को जमकर लाठी-डंडे चले थे।

घटना के बाद जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो पुलिस ने प्रारंभिक तफ्तीश करके दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन तिवारी परिवार के गोविंद तिवारी व एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें कई टांके जिला अस्पताल में लगाए गए हैं और वे दोनों इस समय जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती हैं।

नौगांव थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने फोन पर बताया की प्रथम दृष्टया दोनों पक्षों में मारपीट का मुकदमा था। अतः दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, लेकिन जिनके गंभीर चोटें थीं उन्हें चिकित्सा के लिए व डॉक्टर परामर्श के लिए भेजा गया है। डॉक्टरी जांच पूरी होने पर धाराएं बढ़ाने की प्रक्रिया की जाएगी। जिनको गंभीर चोटें लगीं उनकी तरफ से 6 लोगों के विरुद्ध अपराध कायम किया गया है। इसी प्रकार दूसरे पक्ष की ओर से भी मामला दर्ज किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ