स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक संवर्ग के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रक्रिया के तहत सागर में शुक्रवार तक उच्चतर माध्यमिक के 192 शिक्षकों और माध्यमिक के 55 शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है।
जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर बताया कि सागर जिले में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 315 और माध्यमिक शिक्षकों के 175 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया गुरुवार से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुरू की गई है। प्रक्रिया के तहत शुक्रवार शाम तक उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 192 शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। जिसमें अंग्रेजी विषय के लिए 38, गणित में 14, भौतिक शास्त्र में 10, रसायन शास्त्र में 4, कृषि विज्ञान में 3, जीवविज्ञान में 19, राजनीति शास्त्र में 20, अर्थशास्त्र में 3, संस्कृत में 39, इतिहास में 13, भूगोल में 9, हिंदी में 18 और समाज शास्त्र व वाणिज्य विषय में 1-1 शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है।
ठीक इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 55 शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापित किए गए हैं। जिसमें हिंदी में 3, अंग्रेजी में 25, संस्कृत में 9 व गणित में 18 शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन के बाद संबंधित शिक्षकों को पदांकित संस्था में उपस्थित होने के लिए आदेश दिए गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ने कहा कि चयनित शिक्षकों के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहेगी। दस्तावेज सत्यापन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सागर में सुबह 11 बजे से किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ