Banner

दतियाःफल व चाट वाले ठेलों को दी गई नई जगह


दीपावली पर्व के चलते बाजार में आने वाली भीड़ एवं अव्यवस्थित लगे ठेलों की वजह से हर रोज बाजार में लगते जाम की समस्या को देखते हुए सेवढ़ा एसडीएम ने ठेले हटवाकर उन्हें व्यवस्थित जगह पर लगवाने की पहल की। सेवढ़ा के मुख्य बाजार में जाम की स्थिति से लोगों को राहत मिल सके इसके मद्देनजर हाथ ठेले पर सामग्री विक्रय करने वालों को नई व्यवस्थित जगह स्थापित किया गया।

सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल द्वारा करवाई नई व्यवस्था पाकर खुश हुए और धन्यवाद दिया। नगर में सब्जी और फल ठेलों को सुव्यस्थित करने का अभियान चलाया गया। इसमें बस स्टैंड पर इधर-उधर घूमकर विक्रय करने वाले सब्जी वाले व फल विक्रेताओं को सब्जी मंडी एवं नवीन फुटपाथ पर व्यवस्था कराई गई है। हाथ ठेले सब्जी वालों को सब्जी मंडी के अंदर और हाथ ठेले, फल विक्रेताओं एवं चाट-पकोड़ी वालों को नवीन फुटपाथ कन्या हाईस्कूल से कॉलेज के सामने तक पर लॉटरी के माध्यम से जगह आबंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस नई व्यवस्था से सभी हाथ ठेले पर व्यापार करने वाले दुकानदारों ने एसडीएम निंगवाल को धन्यवाद दिया है। इस अभियान के चलाए जाने से नगर का बस स्टैंड क्षेत्र जाम की समस्या से मुक्त होगा साथ ही अतिक्रमण हटने के बाद नगर स्वच्छ एवं सुन्दर नजर आएगा। इस अभियान में एसडीएम अनुराग निंगवाल के साथ एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित, सीएमओसेंवढ़ा नागेंद्र गुर्जर, नगर परिषद व राजस्व के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान एसडीएम ने हाथ में झाडू थामकर स्वच्छता का भी संदेश दिया। सेवढ़ा में हाथ ठेलों को व्यवस्थित कराते एसडीएम।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ