Lalitpur: कॉमेडी फिल्म की कर रही हैं शूटिंग नुसरूत भरूचा


बुंदेलखंड क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से बहुत ही सुन्दर क्षेत्र है और बॉलीवुड को भी यह क्षेत्र लुभाता रहा है। बॉलीवुड में ललितपुर जनपद के कई कलाकारों ने अपनी कला का लोहा भी मनवाया है। ललितपुर में कई क्षेत्र ऐसे है जो बेहद अद्भुत और प्राकृतिक दृष्टि से मन को हरने वाले है।

यहां पर कई ऐतिहासिक मंदिर किला सुन्दर झरने इत्यादि है  इसलिऐं फिल्म ‘जनहित में जारी’  के परिदृश्य के लिए एक ललितपुर का चयन किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग 19 सितंबर से शुरू हुई है, विनोद भानुशाली द्वारा प्रस्तुत यह एक कॉमेडी फिल्म हैै। 

फिल्म जनहित में जारी की शूटिंग अशोकनगर के चंदेरी में चल रही है, यह स्पॉट देश और विदेश में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। यहां बॉलीवुड की कई फिल्में बन चुकी है। वहीं फिलहाल 25 दिनों तक जनहित में जारी की शूटिंग चलेगी, इस दौरान प्रसिद्ध अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी आपको चंदेरी की गलियों और वादियों में नजर आएंगी। विनोद भानुशाली द्वारा प्रस्तुत यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री नुसरत भरूचा नजर आएंगी। इस फिल्म में अनुंद ढाका, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी भी नजर आएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ