Banner

जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महोबा में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जल शक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में युद्ध स्तर पर कार्य करने निर्देश दिए।

बैठक में ग्राम समूह पाइप पेयजल योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कार्यदाई संस्थाएं सभी कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करें। इसकी अच्छे ढंग से मॉनिटरिंग कर 15 दिसंबर तक संबंधित सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर पेयजल योजना के कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएं। निर्धारित स्थलों पर टंकी, बोरिंग, पाइप लाइन बिछाने, घर घर कनेक्शन देने का कार्य एक साथ प्रारंभ किया जाए। शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विधायक युवराज सिंह, विधायक मनीषा अनुरागी, डीएम डॉ.चंद्र भूषण, एसपी कमलेश कुमार दीक्षित, सीडीओ केके वैश्य, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

उधर बांदा से हमीरपुर जाते समय जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को बंधी में कब्जा करने की नोटिस मिलने वाले भवन स्वामियों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू, राजेश शिवहरे, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, गजेंद्र गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ