छतरपुर: सीएम बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में कार्यक्रम में होंगे शामिल, दमोह-सागर के अधिकारियों ने संभाला मोर्चा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम के आगमन को लेकर सागर कमिश्रर ने छतरपुर जिले में अधिकारियों की कमी होने के कारण दमोह एवं सागर जिले के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किया है। दमोह के अपर कलेक्टर एनआर गौड़ को हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है। हटा एसडीएम अभिषेक ठाकुर  को हेलीपेड रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है, एसडीएम राहतगढ़ देवेन्द्र प्रताप सिंह को बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम के मुख्य प्रवेश क्रमांक गेट 1 पर तैनात किया गयाहै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ