ग्वालियर: जयाआरोग्य हॉस्पिटल को नगर निगम ने भेजा कुर्की नोटिस, अस्पताल पर ढाई करोड़ रुपये का जलकर बकाया

 ग्वालियर नगर निगम ने जिले के गजराराजा मेडिकल कॉलेज और जया आरोग्य हास्पिटल को कुर्की का नोटिस थमाया है। दोनों ही संस्थाओं पर करीब 4 करोड़ रुपये का जलकर बकाया है।

 
ग्वालियर नगर निगम।

ग्वालियर नगर निगम ने जिले के गजराराजा मेडिकल कॉलेज और जया आरोग्य हास्पिटल को कुर्की का नोटिस थमाया है। दोनों ही संस्थाओं पर करीब 4 करोड़ रुपये का जलकर बकाया है। दरअसल नगरनिगम अब सरकारी बकायादारों से कर वसूली करने में  जुट गया है। ताकि निगम की आय में वृद्धि की जा सके। यही वजह है कि  निगम ने गजराराजा मेडिकल कॉलेज और अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जया आरोग्य समूह को जल कर की बकाया राशि भुगतान के लिए कुर्की का नोटिस थमाया है।


जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज पर डेढ़ करोड़ रुपये और जयाआरोग्य अस्पताल पर ढाई करोड़ रुपये का जलकर बकाया है। बकाया राशि की वसूली के लिए निगम के द्वारा कई बार अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जलकर की राशि जमा नहीं कराई गई, जिसके चलते अब निगम ने मेडिकल कॉलेज के डीन और जयाआरोग्य सुप्रीडेंट के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया है। 


नोटिस में कहा गया है कि उनकी सरकारी गाड़ी ऑफिस की संपत्ति को कुर्क कर यह राशि वसूली जाएगी। ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल का कहना है कि चाहे निजी भवन हो या सरकारी सभी को समय पर जलकर सहित अन्य करों का भुगतान करना होगा। तभी शहर का विकास संभव है। इसी कड़ी में यह नोटिस जारी किए गए हैं। बता दें इसके पहले जीवाजी यूनिवर्सिटी और ग्वालियर विकास प्राधिकरण को भी नगर निगम नोटिस थमा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ