जब युवती के घर वाले नहीं माने तो उसने अपनों को भी छोडऩे का फैसला ले लिया। न्यू जर्सी की ये मॉडल अकेली इंडिया आकर 3 अप्रैल को शादी रचाने जा रही है।
महू. अमेरिका की एक मॉडल को सनातन धर्म इतना पसंद आया कि उसने मध्यप्रदेश के एक लड़के से शादी करने का फैसला ले लिया, जब युवती के घर वाले नहीं माने तो उसने अपनों को भी छोडऩे का फैसला ले लिया। न्यू जर्सी की ये मॉडल अकेली इंडिया आकर 3 अप्रैल को शादी रचाने जा रही है। आश्चर्य की बात तो ये है कि ये दोनों कभी आपस में मिले नहीं है, लेकिन अब सात जन्मों के रिश्ते में बंधने जा रहे हैं।
न्यू जर्सी की मॉडल और महू के यूट्यूबर की यह प्रेम कहानी अनूठी है। एक-दूसरे से कभी मिले नहीं, लेकिन जीवनसाथी बनने जा रहे हैं। इस प्रेम कहानी के मूल में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति का भाव है। युवती को सनातन धर्म से लगाव है और भारतीय परिवार की बहू बनकर वह जीवनभर श्रीकृष्ण रंग में रंगी रहना चाहती हैं। 3 अप्रैल को महू में भक्तिभाव की यह प्रेम कहानी सात फेरे लेगी।
0 टिप्पणियाँ