क्राइम चित्रकूट में एक करोड कीमत का 1012 किलो गांजा बरामद, पकडे गए ये अन्तर्राज्यीय तस्कर

 मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  एसटीएफ टीम मुख्यालय लखनऊ एवं थाना मानिकपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 10 क्विंटल 12 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये) के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की गई है ।



उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर गिरेंद्र कुमार सिंह  एवं उ.नि.  अमित कुमार तिवारी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जडेरा नाला मानिकपुर के पास से अभियुक्त  अरुण शिवहरे उर्फ अंशु पुत्र शिवनरेश शिवहरे निवासी गोपाल नगर कस्बा व थाना अतर्रा जनपद बांदा,  शारदा दहिया उर्फ गोलू पुत्र महतो दहिया निवासी पौड़ी थाना नागौद जनपद सतना व युधिष्ठिर  उर्फ दशरथ पुत्र हाडू वॉक निवासी सुजिया थाना वारापाली जनपद बरगढ़, उड़ीसा को आयशर डीसीएम व होंडा सिटी कार  में 10 क्विंटल 12 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये)  के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त अरुण शिवहरे  ने पूंछतांछ करने पर बताया कि बरामदशुदा गांजा आशीष पुत्र अज्ञात निवासी कोठी जनपद सतना म0प्र0 से अवैध व्यापार करने लिए मंगाया था जिसको अतर्रा ले जा रहा था । इससे जो भी धन अर्जित होता था उससे मैं जमीन व गाड़ी खरीदता हूँ । बरामद होंडा सिटी गाड़ी भी इसी धन से खरीदा हूँ । अभियुक्त युधिष्ठिर ने पूंछतांछ पर बताया कि शारदा दहिया उर्फ गोलू के कहने पर उड़ीसा के जिला बरगढ़ से अपनी आयशर डीसीएम में अवैध गांजा लादकर अरुण शिवहरे को देने के लिए लाया था । अभियुक्त शारदा उर्फ दहिया ने पूंछतांछ पर बताया कि मैं आशीष सिंह के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी उडीसा राज्य से करता हूँ जिसे मैं लाकर यहाँ बाँदा के अतर्रा निवासी अरुण शिवहरे उर्फ अंशू को देता हूँ । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 10 क्विंटल 12 किलो 300 ग्राम गांजा, 04 अदद मोबाइल फोन मय सिमकार्ड, 01 अदद जीपीएस डिवाइस मय सिमकार्ड, 4050 रूपये व 01 अदद एटीएम कार्ड बरामद किया गया ।


साभार- बुंदेलखंड न्यूज़


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ