सार
छतरपुर में राशन दुकान के संबंध में मिल रही शिकायतों पर एसडीएम ने कार्रवाई की है। आकस्मिक निरीक्षण में दुकान बंद मिलने पर सील किया गया है।
जानकारी के अनुसार मामला जिले के लवकुशनगर जनपद के ग्राम ठकुर्रा का है। उपभोक्ताओं ने पीडीएस की संचालित राशन दुकान की शिकायत की थी कि उक्त दुकान संचालक द्वारा हितग्राहियों से मशीन में फिंगर के निशान तो लगवाए जाते हैं पर राशन नहीं दिया जाता और बहाना बनाकर कह दिया जाता है कि मशीन काम नहीं कर रही। जिससे रिकॉर्ड में राशन मिलना दर्शाता है और हकीकत में राशन मिलता नहीं है। शिकायत मिलने पर एसडीएम राकेश परमार आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। दुकान बंद पाई गई। इसके चलते उक्त दुकान को सील करते हुए खाद्य विभाग के जेएसओ को वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
साभार- अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ