यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इन एक्सप्रेस ट्रेनों की एसी बोगियों में अब मिलेंगे बेडरोल

 लखनऊ, 

रेलवे प्रशासन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की एसी बोगियों में बुधवार से यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा छह अप्रैल को लखनऊ के चारबाग स्टेशन से चलने वाली 04204 लखनऊ-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक से डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी।



रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस, वाराणसी से चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में छह अप्रैल से कम्बल, चादर, तौलिया और तकिया (बेडरोल) मिलने शुरू हो जाएंगे। इससे यात्रियों को सफर में बेडरोल नहीं ले जाने पड़ेंगे।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने सोमवार को बताया कि चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से चलने वाली 04204 लखनऊ-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक से डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।


साभार- बुंदेलखंड न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ