बांदा,
मंडल कारागार में बंद कैदियों को स्वस्थ रहने के लिए विश्व योग सेवा ट्रस्ट बांदा के तत्वाधान में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाकर कैदियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बंदियों में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
योग प्रशिक्षक योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत ने बंदियों को स्वस्थ दिनचर्या, भोजन करने की सही विधि, श्वसन व्यायाम, जोडो का योग खड़े, बैठे, लेटे आसन के साथ प्राणायाम, हास्य योग कराया तथा बंदियों ने भी प्रशिक्षण लेने में उत्साह दिखाया। योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत व देवेश कुमार निगम ने आहार ,दिनचर्या पर बंदियों को जागरूक किया।
इस मौके पर जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बंदियों को समय पर योग करने के लिए प्रेरित किया और योग शिविर की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस योग शिविर में उप जेलर बीरेश्वर प्रताप सिंह, राजकुमार गौतम तथा जेल वार्डन ओंकार सिंह चंदेल उपस्थित रहे।
साभार- बुंदेलखंड न्यूज़
0 टिप्पणियाँ