उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार बनते ही प्रदेश में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। चित्रकूट जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करवाने का काम किया जा रहा है।
ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर कस्बे का है। यहां बांधी तालाब की जमीन पर चारों तरफ से अवैध कब्जा कर लिया गया है। अब लोग तालाब के अंदर भी अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया है। वही के स्थानीय दिनेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां तालाब की जमीन पर 125 मकान लेखपाल और तहसीलदार के द्वारा बनवा दिए गए हैं। जो जितना पैसा दे रहा था उसे उतनी जमीन दे रहे हैं। जमीन देने में मुख्य भूमिका यहां के स्थानीय प्रधान की होती है।
लेखपाल की मिली भगत से हो रहा कब्जा आरोप है कि लेखपाल और तहसीलदार द्वारा पैसे लेकर तलाब की जमीन पर अवैध कब्जा करवाया जा रहा है। जो लोग बिना पैसे के कब्जा करते हैं तो कार्रवाई के नाम पर लेखपाल और तहसीलदार उनका घर गिरवा देते हैं। उसके बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में किस तरह सरकारी तालाब की जमीन पर लोगों ने चारों तरफ बड़ी बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर लिए है। प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। कार्रवाई के नाम पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने की डींगे हांक रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
एसडीएम ने की थी कार्रवाई तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में सदर एसडीएम पूजा यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले वही की शिकायत मिली थी। नीलम अवैध कब्जा कर रही थी तो उसे हटवा दिया गया है। जो भी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ