सार
मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव बना हुआ है। रविवार को 6251 जांच में 4 नए पॉजिटि मिले है। वहीं, जबलपुर में कोरोना से 1 मौत रिपोर्ट हुई है। अभी प्रदेश में 70 एक्टिव केस है।
मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव बना हुआ है। रविवार को 6251 जांच में 4 नए पॉजिटिव मिले है। वहीं, जबलपुर में कोरोना से 1 मौत रिपोर्ट हुई है। अभी प्रदेश में 70 एक्टिव केस है।
प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 15 कोरोना के मरीज भर्ती है। इनमें से 3 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 41 हजार 323 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 30 हजार 518 ठीक हो चुके है। कोरोना से 10 हजार 735 की मौत हो चुकी है। रविवार को 3 मरीज ठीक हुए।
प्रदेश में अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों के मिलने से चिंता बढ़ गई है। रविवार को भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर, मुरैना में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं, इससे पहले लंबे समय बाद शुक्रवार को 10 जिलों में 21 कोरोना के मामले सामने आए थे।
साभार- अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ